advertisement
पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में फेसबुक पोस्ट के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आग अभी थमी भी नहीं थी कि उत्तराखंड से भी उसी तरह के मामले की खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड के गढ़वाल जिले के सतपुली इलाके में एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के बाद दो संप्रदायों के बीच तनाव बढ़ गया है.
दरअसल एक नाबालिग लड़के ने फेसबुक पर किसी धार्मिक स्थल के बारे में कुछ आपत्तिजनक बातें पोस्ट की जिसके बाद कुछ लोगों ने आकर उसकी दुकान जला दी और इलाके में हिंसा भड़क गई.
धीरे-धीरे इलाके में तनाव बढ़ गया, जिसके बाद पूरा बाजार बंद हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके के एसएसपी और डीएम मौके पर पहुंचे. इलाके में अतिरिक्त बल को भी तैनात कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)