advertisement
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत महिलाओं के फटी जींस पहनने पर दिए अपने बयान की वजह से आलोचना में घिर गए हैं. अब सीएम की पत्नी उनके बचाव में उतरी हैं. मुख्यमंत्री की पत्नी, प्रोफेसर रश्मि त्यागी ने कहा कि सीएम के बयान का का पूरा संदर्भ नहीं पेश किया गया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रश्मि त्यागी ने कहा कि उन्होंने जिस संदर्भ में बात कही, उसे पूरी तरह से नहीं बताया जा रहा है. उन्होंने कहा, “उन्होंने (तीरथ सिंह रावत ने) कहा कि समाज और देश के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है. ये हमारी देश की महिलाओं की जिम्मेदारी है कि हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाएं, अपनी पहचान को बचाएं, अपने कपड़ों को बचाएं.”
मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के कुछ ही दिन बाद सीएम रावत ने कहा कि “फटी जींस पहनने वाली महिलाएं अपने बच्चों और समाज के सामने क्या उदाहरण पेश करेंगी.” सीएम ने ये बातें मंगलवार को देहरादून में आयोजित उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक वर्कशॉप में कहीं.
सभा को संबोधित करते हुए अपना एक किस्सा भी सुनाया, जिसमें वो महिलाओं के रिप्ड (फटी हुई) जींस से नाराज नजर आए. उन्होंने एयरप्लेन में हुए एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि कैसे उन्हें एक फ्लाइट में एक महिला मिली थी, जिसने रिप्ड जींस पहनी हुई थी.
सीएम ने कहा था, “जहाज में मेरे बगल में एक बहनजी बैठी थीं, बातचीत हुई और जब मैंने उनकी तरफ देखा तो नीचे गम बूट थे, जब और ऊपर देखा तो घुटने फटे थे. हाथ देखे तो कई कड़े थे. जब घुटने देखे तो मैंने पूछा कि कहां जाना है, बोला दिल्ली जाना है. क्या करती हैं, एनजीओ चलाती हूं. मैंने कहा एनजीओ चलाती हूं, घुटने फटे दिखते हैं, समाज के बीच में जाते हैं. क्या संस्कार दोगे.”
उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर #RippedJeans ट्रेंड करने लगा. विपक्ष के नेताओं से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने सीएम की आलोचना की. महिलाओं ने रिप्ड जींस में अपनी तस्वीर शेयर कर सीएम को जवाब भी दिया.
आम आदमी पार्टी, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, गुल पनाग ने भी तीरथ सिंह रावत के बयान की आलोचना की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)