Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तराखंड हादसे में UP के 55 से ज्यादा कामगार लापता, परिवार परेशान

उत्तराखंड हादसे में UP के 55 से ज्यादा कामगार लापता, परिवार परेशान

आपदा में लापता लोगों में से 30 लोग उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के हैं 

विवेक मिश्रा
भारत
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता

वीडियो प्रोड्यूसर: कनिष्क दांगी

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आई भीषण तबाही में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के 39 मजदूर भी लापता हैं. इस त्रासदी की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जिस वक्त तबाही आई उस वक्त तपोवन के पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे कई मजदूर टनल में फंस गए.

इसके अलावा यूपी के कई और जिलों से भी लोगों के चमोली हादसे में लापता होने की खबरें सामने आ रही हैं. अब तक यूपी के 55 से ज्यादा लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आई है.

कई युवकों से नहीं हो पा रहा परिजनों का संपर्क

निघासन तहसील क्षेत्र के इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित गांव बाबू पुरवा, भेरमपुर, मांझा और गांव कड़िया हैं. बाबूपुरवा गांव के पांच युवक हीरालाल, सूरज, अर्जुन, विमलेश, धर्मेंद और अरुण अभी तक लापता हैं, जिनकी कोई सूचना नहीं मिल पाई है. 10 युवक भेरमपुर व मांझा गांव के भी हैं जिनसे परिजनों का संपर्क नही हो पा रहा है.

इन सभी के साथ गए एक युवक विमल ग्लेशियर टूटने से आई तबाही के दौरान जिंदा बच गया. उसने अपने परिजनों को फोन से जानकारी दी कि सभी साथी पानी के तेज बहाव में डूबकर लापता हो गए हैं. ये सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.

बता दें कि त्रासदी में अब तक करीब 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं और 26 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

सीएम योगी की अधिकारियों के साथ बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5-कालीदास मार्ग में उत्तराखंड में जल प्रलय के चलते आपदा में फंसे उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बताया गया है कि राजस्व विभाग का जो कंट्रोल रूम स्थापित है इसका एक टोल फ्री नंबर 1070 और इसका व्हाट्सएप नंबर 9454441036 है. कोई भी परिवार जिनके सदस्य वहां काम कर रहे थे यदि वो लापता हैं तो वे इस नंबर पर सूचना दे सकते हैं.

उत्तराखंड आपदा में लापता हुए यूपी के लोगों को लेकर बैठक करते सीएम योगी आदित्यनाथ(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रायबरेली के दो युवक भी हुए लापता

लखीमपुर खीरी जिले के अलावा उत्तराखंड हादसे में रायबरेली के दो युवक भी लापता बताए जा रहे हैं. दोनों ऋषि गंगा प्रोजेक्ट में बोर्ड ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे. अनिल सिंह और नरेंद्र सिंह दो भाइयों से हादसे के बाद से संपर्क नहीं हो पाया है. लापता युवकों के भाई बृजेन्द्र बहादुर सिंह ने हरचंदपुर थाने में इसकी सूचना दी है.

इसके अलावा श्रावस्ती जिले के पांच मजदूर लापता हो गए. सुरक्षित बचे तीनों अन्य मजदूरों ने लापता साथियों के परिजनों को फोन से इसकी सूचना दी है. इससे पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. ये सभी मजदूर जल विद्युत परियोजना में काम करने के लिए एक साथ उत्तराखंड गए थे.

सिरसिया के रनियापुर और कटकुइयां गांव थारू बाहुल्य है. यहां की अधिकांश आबादी दूरदराज क्षेत्रों में जाकर मजदूरी करती है. रनियापुर गांव के छोटू, वेद प्रकाश, हरिलाल, अजय, प्रभुनाथ, हीरालाल, राजू व राजेश कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के तपोवन में जल विद्युत परियोजना में मजदूरी करने गए थे. वहां सभी कंपनी के बनाए गए क्वार्टर में रहते थे. रविवार सुबह जब जोशीमठ के आगे ग्लेशियर टूटने से सैलाब आया तो छोटू, वेदप्रकाश, हरिलाल, अजय व प्रभुनाथ लापता हो गए.

इन पांचों लोगों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. इन पांचों लोगों के सुरक्षित बचे साथी राजू व राजेश ने शाम को अपने गांव रनियापुर फोन से घटना की सूचना दी तो परिजनों में कोहराम मच गया.

इन जिलों से आ रही खबरें

सोमवार शाम तक मिली जानकारी के मुताबिक खीरी के कुल 30 लोग लापता बताये गये हैं. इसके अलावा सहारनपुर के तीन और मेरठ के चार और रायबरेली के 2 मजदूरों के भी लापता होने की सूचना है. जबकि गोरखपुर मंडल के कुल 5 मजदूर हादसे के बाद से लापता हैं. इसके अलावा शामली के भी दो मजदूर लापता हैं. यही नहीं, मुरादाबाद, बिजनौर और चंदौली के एक-एक मजदूर हादसे के बाद से लापता बताए जा रहे हैं. ये जानकारी इन जिलों से रिलीफ कमिश्नर ऑफिस को मिली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Feb 2021,10:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT