advertisement
सोशल मीडिया में बढ़ते विरोध के बाद उत्तराखंड सरकार ने घोड़े शक्तिमान की मूर्ति हटा दी है. सोशल मीडिया पर इस बात का विरोध किया जा रहा था कि घोड़े को शहीद पुलिसवालों से ज्यादा महत्व दिया जा रहा है.
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, देहरादून के सिविल लाइंस में लगी घोड़े शक्तिमान की मूर्ति को प्रशासन ने हटा दिया है.
गौरतलब है कि शक्तिमान पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री हरीश रावत को करना था. सोमवार को रावत समारोह स्थल पर पहुंचे, लेकिन वो बिना उद्घाटन किए ही जल्द ही वहां से निकल गए.
शक्तिमान उत्तराखंड माउंटेड पुलिस का घोड़ा था, जिसे कथित तौर पर बीजेपी सांसद गणेश जोशी ने घायल कर दिया था. इस घटना पर हुए भारी विरोध के बाद गणेश जोशी गिरफ्तार भी हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)