advertisement
उत्तराखंड (Uttrakhand) में गुरुवार, 8 फरवरी को हल्द्वानी (Haldwani) में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी. हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके के मलिका बगीचा स्थित मदरसे और मस्जिद पर प्रशासन के बुलडोजर एक्शन के बाद हिंसा भड़क गयी. यह मदरसा व मस्जिद कथित तौर पर नजूल भूमि पर बनी थी.
भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया जबकि पुलिसकर्मियों कर प्रशासन के अधिकारियों पर भी पथराव की खबर है.
नैनीताल के डीएम ने बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया है. हल्द्वानी में 9 फरवरी को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश भी दिया गया है.
इस मामले पर सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि
न्यूज एजेंसी एएनआई को डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि, "आज शाम करीब 4 बजे जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम कोर्ट के आदेश पर बनभूलपुरा, हल्द्वानी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रही थी, जिसका विरोध करते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव और आगजनी की. यह भी कहा जा रहा है कि अवैध हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई... डीआईजी कुमाऊं तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया है. राज्य सरकार ने भी गृह मंत्रालय से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है.
बाद में पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता IG नीलेश आनंद भरणे ने एएनआई को बताया कि अर्धसैनिक बल की 4 कंपनियां हल्द्वानी के हिंसा प्रभावित इलाके में भेजी गई हैं. IG ने बताया कि ऊधमसिंह नगर से PAC की 2 कंपनियां हल्द्वानी पहुंच चुकी हैं.
(इनपुट: धर्मेंद्र राजपूत)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)