Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttarakhand में भारी बारिश के बीच लगातार भूस्खलन, जनजीवन प्रभावित, अलर्ट जारी

Uttarakhand में भारी बारिश के बीच लगातार भूस्खलन, जनजीवन प्रभावित, अलर्ट जारी

Uttarakhand Weather: तेज बारिश के चलते कुमाऊं की कई नदियां उफान पर हैं ,पाँच जिलों में स्कूलों बंद रहेंगे.

आईएएनएस
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>बारिश की प्रतीकात्मक फोटो</p></div>
i

बारिश की प्रतीकात्मक फोटो

(फोटो: PTI)

advertisement

उत्तराखंड (uttrakhand) में भारी बारिश के बीच लगातार भूस्खलन हो रहा है. कुमाऊं से लेकर गढ़वाल और पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है. कुमाऊं और गढ़वाल के सभी इलाकों में लगातार हो रही तेज बारिश आफत बनी हुई है. राजधानी देहरादून में लगातार 3 दिन से बारिश हो रही है.

बारिश की वजह से देहरादून की सड़कों पर पानी भरा हुआ है, जिसके चलते लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार ,अभी अगले 5 दिन प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. इसे देखते हुए कुमाऊं के सभी पहाड़ी जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. पिथौरागढ़, अल्मोड़ा बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में सभी स्कूल बंद रहेंगे. भारी बारिश के अलर्ट पर पांचों जिलों के डीएम ने यह अहम फैसला लिया है.

तेज बारिश के चलते कुमाऊं की कई नदियां उफान पर हैं तो गढ़वाल और कुमाऊं में पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं. इस कारण सड़कें भी अवरुद्ध हो रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मौसम विभाग ने नदियों के किनारे और पहाड़ी मार्गों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. कई दिनों से प्रदेश भर के ज्यादातर इलाके बारिश में जलमग्न हैं. पहाड़ से लेकर मैदान और कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक सब जगह बारिश हो रही है.

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण एक बार फिर अवरुद्ध हो गया. बाजपुर चाडा के पास पहाड़ी से चट्टान टूटने के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर बंद हो गया. मार्ग बंद होने की वजह से गाड़ियों को दूसरे रास्ते से निकालना पड़ रहा है.

रविवार को देहरादून में तड़के से बारिश का दौर जारी रहा, चमोली जिले में मौसम खराब बना हुआ है. यहां भी बारिश हो रही है. केदारनाथ समेत पूरे रुद्रप्रयाग जिले में हल्की बारिश हो रही है. केदारनाथ यात्रा सुचारू है. लगातार बारिश के कारण जौनसार बावर में कई जगह पहाड़ दरक गए हैं.

हरिद्वार में बाणगंगा (रायसी), पिथौरागढ़ में धौलीगंगा (कनज्योति) व नैनीताल में कोसी (बेतालघाट) में नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है. भूस्खलन की वजह से लोनिवि साहिया के स्टेट हाईवे समेत कई मोटर मार्ग बंद हैं.

स्टेट हाईवे, मुख्य जिला मार्ग समेत 10 मोटर मार्ग बंद होने के कारण जौनसार बावर के करीब 100 गांवों, मजरों व खेड़ों में रहने वाली आबादी का जनजीवन प्रभावित हो गया है.

सचिव आपदा प्रबंधन डा रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने हरिद्वार, नैनीताल व पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग ने कहीं ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में विद्यालयों की छुट्टी कर दी गई है. पहाड़ी मार्गों और नदियों के किनारे सतर्कता बरतने को कहा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT