Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP विधायक सुरेश राठौर पर कार्यकर्ता ने लगाए रेप के आरोप,केस दर्ज

BJP विधायक सुरेश राठौर पर कार्यकर्ता ने लगाए रेप के आरोप,केस दर्ज

रेप के आरोपों पर विधायक सुरेश राठौर ने सफाई भी पेश की है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>फोटो: ट्विटर</p></div>
i
null

फोटो: ट्विटर

advertisement

उत्तराखंड में ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ पुलिस ने रेप का मामला दर्ज किया है. बहाराबाद पुलिस थाने में बेगमपुरा गांव की रहने वाली एक महिला के आरोपों के चलते IPC की धारा 376 के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया है. रिपोर्टों के मुताबिक महिला बीजेपी की कार्यकर्ता थी.

महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि कुछ महीने पहले राठौर ने उसका रेप किया. लेकिन डर के चलते उसने तुरंत शिकायत दर्ज नहीं कराई.

मामले में सुरेश राठौर ने अपनी सफाई भी सार्वजनिक की है. उन्होंने कहा कि वे कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं, इसलिए कोर्ट और पुलिस के साथ जांच प्रक्रिया में सहयोग करेंगे. लेकिन उन्हें एंटी-सोशल एलिमेंट्स द्वारा फंसाया जा रहा है.

राठौर ने कहा कि "इन लोगों ने मुझे पहले भी ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी. लेकिन यह पकड़े गए थे. यह मेरी जिंदगी को खतरा है. मैं पुलिस से सुरक्षा की मांग करता हूं. मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 मई को राठौर ने महिला, उसके पति और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था. राठौर का कहना था कि यह लोग मीडियाकर्मी बनकर आए और एक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 30 लाख रुपये की मांग करने लगे. इस वीडियो में महिला विधायक के खिलाफ रेप के आरोप लगा रही थी.

इस बीच कांग्रेस ने राठौर से इस्तीफा मांगा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जब विधायक ऐसे गंभीर अपराधों में संलिप्त होते हैं, तो कोई भी राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति और बीजेपी नेताओं में नैतिकता का अंदाजा लगा सकता है.

पढ़ें ये भी: यूपी में अंबेडकर के नाम स्मारक तो बना रहे, लेकिन दलितों की हालत कितनी सुधारी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jul 2021,08:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT