advertisement
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक बड़ा हादसा (Uttarkashi Bus Accident) हुआ है. डामटा (Damta) के पास यमुना घाटी में 29 तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिर गयी है. इस हादसे में 26 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है . बस में मौजूद सभी तीर्थयात्री मध्यप्रदेश से थे.
मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों की बस दर्शन के बाद हरिद्वार से रविवार सुबह 10 बजे चली थी. वापसी में बस का डामटा से तकरीबन 2 किलोमीटिर नौगांव की तरफ ये हादसा हुआ.
साथ ही सीएमओ को पीएचसी डामटा एवं सीएचसी नौगांव में घायलों के उपचार करने हेतु पर्याप्त संसाधन तैयार रखने के निर्देश दिए गए.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में "अपने प्रियजनों को खोने वालों" के प्रति संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री ऑफिस के अनुसार उन्होंने कहा कि "उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है."
साथ ही पीएम मोदी ने उत्तराखंड में बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हुए इस हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है. अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देहरादून के लिए रवाना हो रहे हैं. उन्होंने कहा है कि "उत्तराखंड में जब इतना बड़ा हादसा हुआ है, तो मुझे नींद आ ही नहीं सकती. मैं तुरंत देहरादून के लिए रवाना हो रहा हूं. मेरे साथ मंत्री विजेंद्र सिंह, डीजीपी, गृह सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों का दल भी जा रहा है. जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं."
साथ ही मध्यप्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख व गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राहत राशि देने का एलान किया है.
रात को देहरादून में पूरे रेस्क्यू और घायलों की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के साथ-साथ मुख्यमंत्री शिवराज चौहान सुबह होते ही उत्तरकाशी जिले के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)