advertisement
यूपी के रायबरेली में एनटीपीसी प्लांट में हुई दुर्घटना के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरूवार सुबह रायबरेली के दौरे पर रहेंगे. उन्होंने इस दौरे की वजह से गुजरात नवसर्जन यात्रा का समय टाल दिया है. दोपहर में वो इस यात्रा में शामिल होंगे.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार राहुल सुबह नौ बजे एनटीपीसी ऊंचाहार पहुंच सकते हैं या फिर घायलों और मृतकों के परिवारजनों से मिल सकते हैं.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के नोएडा में पतंजलि आयुर्वेद को जमीन आवंटन के मामले में योगगुरु बाबा रामदेव को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने इस मामले में दस दिन में जवाब मांगा है. साथ ही यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी से भी हलफनामा तलब किया है. जस्टिस तरुण अग्रवाल और जस्टिस अजय भनोट की बेंच ने आदेश जारी किए.
नोएडा में बन रहे फूड एंड हर्बल पार्क के लिए बगैर परमिशन के सैकड़ों पेड़ काटे जाने का आरोप लगाते हुए औसाफ समेत नौ लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. हाईकोर्ट ने पूछा है कि किसकी इजाजत से हरे पेड़ काटे गए. पेड़ काटते वक्त सरकारी कर्मचारी और पुलिस कैसे मौजूद थी.
वाराणसी के भदोही जिले में पं. दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय में बुधवार शाम रयां गांव में स्कूल में बिस्किट खाने से 63 बच्चे फूड प्वायजनिंग के शिकार हो गए. बिस्किट खाने के 10 मिनट के अंदर बच्चों को उल्टी और पेट दर्द होने लगा.
विद्यालय प्रशासन ने एंबुलेंस से सभी को नगर के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर डीएम विशाख जी और एसपी सचिंद्र पटेल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचे और बच्चों के बारे में जानकारी ली.
एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग नवंबर महीने में अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित कराएगा. ये परीक्षाएं माध्यमिक और स्नातक स्तरीय पदों के आधार पर चयन के लिए होंगी. आयोग ने सभी परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी कर दिए हैं. ये सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी.
रेलवे प्रशासन लखनऊ-कानपुर रेलखंड के अजगैन स्टेशन पर सिग्नल सिस्टम को बेहतर करने के लिए नॉन इंटरलाॅकिंग का काम करेगा. इसके चलते लखनऊ से कानपुर के बीच चलने वाली 28 ट्रेनें 5 नवंबर को कैंसिल रहेंगी. कानपुर जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस और वरुणा एक्सप्रेस पांच को लखनऊ आकर कैंसिल हो जाएगी. साथ ही पुष्पक, बरौनी और राप्ती सागर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को दूसरे रूट से निकाला जाएगा.
रविवार को होने वाले काम के चलते दैनिक यात्रियों का लोड कम होगा. इसके बावजूद हजारों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान आठ मेल एक्सप्रेस ट्रेनें, दो पैसेंजर और 18 मेमू कैंसिल रहेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)