advertisement
विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने कहा पाकिस्तान में अभी भी आर्मी राज कर रही है. भले ही इमरान खान वहां प्रधानमंत्री बने हैं लेकिन यह देखना बाकी है कि वह वहां कोई बदलाव ला पाते हैं या नहीं. सरकार पाकिस्तान से संबंध सुधारने के मामले में अभी भी ‘इंतजार करो और देखो’ की रणनीति पर चल रही है.
वी के सिंह से फिक्की के एक कार्यक्रम में पूछा गया गया कि क्या इमरान के बाद कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ में कोई बदलाव आएगा. इस पर उन्होंने कहा ऐसा मुश्किल है क्यों कि इमरान भी पाकिस्तानी आर्मी के ही खड़े किए हुए हैं. हालांकि उन्होंने इमरान का नाम नहीं लिया. लेकिन कहा कि देखते हैं वह शख्स आर्मी के कंट्रोल में रहता है या उससे बाहर निकलता है.
सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर बॉर्डर खोले जाने के सवाल पर सिंह ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान से यह रूट खोले जाने पर कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. यह मुद्दा काफी दिनों से चल रहा है और पाकिस्तान की ओर से कोई पहल होती तो बताया जाएगा.
इससे पहले उन्होंने कहा कि भारत की सीमा अपने आप में अलग है इसलिए इसके मैनेजमेंट के लिए कोई एक तरीका कामयाब नहीं होगा. भारत की सीमा रेगिस्तान से लेकर पहाड़ों और दूसरे भौगोलिक इलाकों तक फैले हैं. इसलिए एक तरीका हर जगह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
फिक्की के इस कार्यक्रम रक्षा अधिकारी और एक्सपर्ट मौजूद थे. साथ ही कारोबार जगत के लोग भी थे. सीमावर्ती इलाकों के गांवों के सरपंचों को भी बुलाया गया था. फिक्की ने बीडीओ इंडिया के साथ मिल कर स्मार्ट बॉर्डर मैनेजमेंट पर एक रिपोर्ट तैयार किया है.
ये भी पढ़ें : सिद्धू के बचाव में पाक पीएम इमरान खान, बताया शांति का दूत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)