मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वाड्रा ने दिए राजनीति में आने के संकेत, बोले- ‘संसद में रहना होगा’

वाड्रा ने दिए राजनीति में आने के संकेत, बोले- ‘संसद में रहना होगा’

रॉबर्ट वाड्रा बोले- मुझे हर बार ‘पंचिंग बैग’ की तरह इस्तेमाल किया जाता रहा है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
रॉबर्ट वाड्रा
i
रॉबर्ट वाड्रा
(File फोटोः PTI)

advertisement

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने आयकर विभाग से कड़ी पूछताछ और किरकिरी के बाद राजनीति में उतरने और चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.

वाड्रा ने आरोप लगाया कि उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया गया, क्योंकि वो एक प्रमुख राजनीतिक परिवार से संबंधित हैं.

मुझे संसद में रहना होगा- वाड्रा

गुरुवार को नई दिल्ली स्थित अपने सुखदेव विहार कार्यालय में आईएएनएस से बात करते हुए, वाड्रा ने कहा,

“मैं एक ऐसे परिवार से संबंधित हूं, जिसने पीढ़ियों से इस देश के लोगों की सेवा की है और देश के लिए शहीद भी हुए हैं. मैंने देखा है, सीखा है, अभियान चलाया है. देश के विभिन्न हिस्सों में समय बिताया और मुझे लगता है कि मुझे इसी शक्ति के साथ लड़ने के लिए संसद में रहना होगा.”

राजनीति में नहीं, इसलिए कर रहे परेशान

उन्होंने कहा, "स्पष्ट रूप से अब मुझे लगता है कि मैंने बहुत लंबे समय तक बाहर लड़ाई लड़ी है. मैंने खुद को समझाया है, लेकिन यह लगातार हो रहा है कि वे मुझे परेशान करते हैं, क्योंकि मैं राजनीति में नहीं हूं. मैं हमेशा राजनीति से दूर रहा क्योंकि मेरा एक निश्चित विश्वास है."

वाड्रा ने कहा कि वह उचित समय पर फैसला लेंगे. उन्होंने कहा,

“जब मैं एक ऐसी जगह देखूंगा, जहां लोग मुझे प्रतिनिधित्व करने के लिए वोट देंगे और मैं उस क्षेत्र के लोगों के जीवन में एक अंतर ला सकता हूं और अगर मेरा परिवार इसे स्वीकार करता है.”

उन्होंने कहा कि पूरा परिवार विशेष रूप से प्रियंका उनके फैसलों का समर्थन करती हैं.

उन्होंने कहा, "प्रियंका हमेशा सपोर्टिव हैं. मैं पूरे परिवार के बारे में बात कर रहा हूं और जब वे इसे मंजूरी देंगे, तो मैं राजनीति में हो सकता हूं और राजनीतिक क्षेत्र में अपने मुद्दों के लिए लड़ सकता हूं."

वाड्रा ने रायबरेली और अमेठी में चुनाव प्रचार किया है और उनके समर्थन में मुरादाबाद में होर्डिग्स लगाए गए हैं, क्योंकि उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपना बचपन उस जगह पर बिताया है और लोग चाहते हैं कि वे वहां रहें.

मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं- वाड्रा

उन्होंने जोर देकर कहा कि वह राजनीति में नहीं होने के बिना भी वह राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें हर बार 'पंचिंग बैग' के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जब भी सरकार बाध्य होती है.

वाड्रा ‘बेनामी’ संपत्ति के आरोप को खारिज करते हैं. उन्होंने कहा, “ये सिर्फ अफवाहें हैं और मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं है. इसका कोई आधार नहीं है कि वे ऐसा कुछ भी कह सकते हैं. इस पर उनकी कोई स्पष्टता नहीं है.”

उन्होंने कहा कि वह एक राजनीतिक परिवार का हिस्सा हैं और इसलिए उन्हें अन्य दलों से निपटना होगा. 'वे भी मेरे बारे में बात करते हैं और देश के लोग और पत्रकार रुचि रखते हैं और हमारी टिप्पणियों को जानना चाहते हैं.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि यह सब 'वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए है, जिसे सरकार को हर बार सामना करना पड़ता है. इसलिए अब इस कोविड युग में, किसानों के आर्थिक मुद्दे हैं, जो प्रदर्शन कर रहे हैं और आत्महत्या कर रहे हैं. जबकि आप(सरकार) सोचते हैं कि हमें किसी एजेंसी को भेजना चाहिए और वे मुझसे उसी तरह के सवाल पूछते हैं, जिनका मैंने पहले ही जवाब दे दिया है."

उन्होंने कहा, "इसलिए जब ऐसे मुद्दे आते हैं, जिन पर सरकार जवाब नहीं देना चाहती है, तो उन्हें लगता है कि इस मुद्दे को हटा दिया जाए और किसी और को सुर्खियों में डाल दिया जाए."

उन्होंने खुद का बचाव किया और दावा किया कि इन सभी आरोपों को अदालतों ने क्लियर कर दिया है.

उन्होनें कहा, "मुझे विभिन्न एजेंसियों द्वारा क्लियर कर दिया गया है. मैं यह नहीं कहता, लेकिन हर कोई कहता है कि जब भी कोई समस्या होती है तो मुझे निशाना बनाया जाता है."

राहुल गांधी को लेकर भी दिया जवाब

वाड्रा विभिन्न विवादों के केंद्र में रहे हैं और हाल ही में 'बेनामी' संपत्ति का मुद्दा सामने आया है, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया है. वहीं राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा,

“कांग्रेस पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है, हर किसी के पास एक आवाज है, अगर पार्टी को लगता है कि उनमें संभावना है तो वे उन्हें अध्यक्ष के रूप में चुनेंगे.”

हालांकि वह व्यक्तिगत रूप से राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहते हैं कि उनके पास कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने की पूरी क्षमता है, लेकिन यह पार्टी को तय करना है.

प्रियंका गांधी पर, उन्होंने कहा कि वह अपना काम ईमानदारी से कर रही हैं और देश के लोग चाहते हैं कि वे राष्ट्रीय स्तर पर अधिक सक्रिय हों. उन्होंने कहा कि उन्हें खुद को साबित करने के लिए और समय दिया जाना चाहिए.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT