advertisement
कोरोना वायरस महामारी के कारण रोकी गई वैष्णो देवी की यात्रा आज से फिर शुरू हो गई है. करीब पांच महीने बाद यात्रा को फिर से शुरू किया जा रहा है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, अब रोजाना केवल 2 हजार श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति होगी. इसमें से केवल 100 ही जम्मू-कश्मीर से बाहर के होंगे.
श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ, रमेश कुमार ने बताया है कि पहले हफ्ते रोजाना 2 हजार श्रद्धालु दर्शन करेंगे. इसमें से 1900 जम्मू-कश्मीर से होंगे और केवल 100 श्रद्धालु बाहर से होंगे. अभी यात्रा में पिट्ठू और पालकी की सुविधा भी नहीं मिलेगी.
श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके साथ ही उनके फोन में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करना होगा. फेस मास्क और फेस कवर सभी श्रद्धालुओं के लिए अनिवार्य है. यात्रा के एंट्री प्वाइंट्स पर श्रद्धालुओं को थर्मल स्कैनिंग से गुजरना होगा.
प्रेगनेंट महिलाएं, को-मॉर्बिड वाले लोग, 60 साल से अधिक बुजुर्ग और 10 साल से छोटे बच्चों को यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.
जम्मू-कश्मीर के रेड जोन और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की नेगेटिव COVID-19 रिपोर्ट भी चेक की जाएगी. जिन श्रद्धालुओं कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव होगी, केवल उन्हें ही भवन जाने की अनुमति दी जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)