advertisement
वाराणसी में एक डेढ़ साल की बच्ची ने एक हफ्ते से अपने माता-पिता को नहीं देखा है. 14 महीने की चमक अपनी मां के कपड़े देखती है तो उसे पुकारने लगती है. डेढ़ साल की इस बच्ची के माता-पिता जेल में हैं. एकता और रवि शेखर को यूपी पुलिस ने नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया था. दोनों पर पुलिस ने कई संगीन धाराएं लगाई हैं.
अभी चमक का ध्यान उसके दादा-दादी और परिवार रख रहे हैं.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, रवि शेखर की मां शीला तिवारी ने पूछा है कि उनके बेटे ने कोई जुर्म नहीं किया, तो पुलिस ने क्यों उसे गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा, 'वो शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहा था. क्या आप उस बच्ची के बारे में सोच सकते हैं जो अपनी मां के बिना रह रही है. वो कुछ नहीं खा रही है. किसी तरह हम उसे कुछ खिला रहे हैं. वो बार-बार कहती है 'अम्मा आओ, पापा आओ'. हमें नहीं मालूम कि हम क्या करें.'
शेखर का परिवार चाहता है कि दोनों को जल्द से जल्द जमानत मिल जाए, ताकी बच्ची अपने माचा-पिता से मिल सके.
हिंसा फैलाने को लेकर पूरे यूपी में अब तक कुल 327 एफआईआर दर्ज की गई हैं. 1,113 लोगों को गिरफ्तार किए गए. वहीं, 5,558 लोगों पर एहतियातन कार्रवाई हुई है. पुलिस ने अपने आंकड़ों में बताया है कि प्रदर्शनों में कुल 19 लोगों की जान गई. 288 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं, जिसमें 61 पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)