Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tent City Varanasi एक बरसात में बेहाल, 10 तस्वीरों में आंधी में उजड़ी टेंट सिटी

Tent City Varanasi एक बरसात में बेहाल, 10 तस्वीरों में आंधी में उजड़ी टेंट सिटी

Varanasi Tent city में दो-तीन दिनों तक बुकिंग कैंसिल, सब कुछ ठीक होने के बाद ही सैलानियों को इसमें रहने दिया जाएगा

चंदन पांडे
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Tent City Varanasi एक बरसात में बेहाल</p></div>
i

Tent City Varanasi एक बरसात में बेहाल

Quint Hindi 

advertisement

वाराणसी (varanasi) में मंगलवार को अचानक खराब हुए मौसम की मार गांव से लेकर शहर तक ने झेला. वहीं गंगा पार बसाई गई 'टेंट सिटी' (Tent City Varanasi ) भी इससे अछूती नहीं रही. तेज बारिश और हवा में गंगा पार में बसी टेंट सिटी के लगभग 21 टेंट को नुकसान पहुंचा. एक टेंट में रह रहे व्यक्ति को मामूली चोट आई, जिनका इलाज करा कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया. अगले दो-तीन दिनों तक बुकिंग कैंसिल है. सब कुछ ठीक होने के बाद ही सैलानियों को टेंट सिटी में रहने दिया जाएगा. फिलहाल टेंट सिटी बिजली और पानी के संकट से भी जूझ रहा है. बता दें कि टेंट सिटी में मंगलवार को 210 से अधिक लोग मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस टेंट सिटी का उद्घाटन इसी साल जनवरी में किया था.

यहां देखिए आंधी में उजड़ी टेंट सिटी की तस्वीरें.

काशी के गंगा घाट के पार में बसी "टेंट सिटी" का हाल एक बरसात में ही बेहाल हो गया. बिखरे टेंट और तंबू कनात इसकी गवाही दे रहे हैं.

Quint Hindi

वाराणसी में गंगा पार में बसाई गई टेंट सिटी की इस तस्वीर में दर्जनों टेंट धराशाई दिख रहे हैं तो वहीं चलने के लिए बनाया गया रास्ता भी ध्वस्त नजर आ रहा है.

Quint Hindi

तेज आंधी-तूफान से टेंट सिटी की दीवार दो भागों में बांट गए. हवा की रफ्तार का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है. वही टेंट सिटी के अंदर हुए नुकसान को भी इसी बानगी से समझा जा सकता है.

Quint Hindi

मंगलवार को हुई बरसात और आंधी तूफान के बाद टेंट सिटी में हुई क्षति को निहारते टेंट सिटी के कर्मचारी. टेंट सिटी में हुई क्षति के दौरान एक व्यक्ति घायल भी हुआ था.

Quint Hindi

तेज आंधी और बरसात के कारण टेंट सिटी में अंधेरा छा गया था. इसके कारण हारा रहे 210 से अधिक लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा अंधेरे में टेंट सिटी का नजारा दिखा.

Quint Hindi

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मंगलवार रात को आई आंधी ने टेंट सिटी की चहारदीवारी भी क्षतिग्रस्त कर दी है. गंगा पार से भी टेंट सिटी की दुर्दशा साफ दिखाई दे रही है.

Quint Hindi

टेंट सिटी के रिहायशी टेंट की छत उड़ने के बाद उन्हें बुधवार को मोटे प्लास्टिक से ढका गया है. ताकि अंदर के सामान सुरक्षित रह सके.

Quint Hindi

लग्जरी होटल से भी अधिक साज-सज्जा वाला टेंट सिटी बुधवार को अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाता दिख रहा है. महीनों से चहल पहल और साज सज्जा वाले शहर में आज सन्नाटा नजर आ रहा है.

Quint Hindi

वाराणसी के घाटों के पार बसे टेंट सिटी की छतों को आंधी ने उड़ाया. श्वेत सिटी का मॉडल अब कहीं नीला तो कहीं भूरा दिखाई दे रहा है.

Quint Hindi

गंगा पार में बसे टेंट सिटी में जाने वाले मुख्य मार्ग से लोहे की चादर तक उड़ गई है. जिससे वाहनों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. रास्ते की फोटो और उड़ी लोहे की चादरें इसकी गवाह है.

Quint Hindi

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT