Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वाराणसी: पुल निगम के अफसरों पर गैर इरादतन हत्‍या का केस दर्ज

वाराणसी: पुल निगम के अफसरों पर गैर इरादतन हत्‍या का केस दर्ज

वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाइओवर का एक हिस्सा अचानक गिरा था

विक्रांत दुबे
भारत
Updated:
वाराणसी में फ्लाइओवर गिरने से हादसा, 18 लोगों की मौत
i
वाराणसी में फ्लाइओवर गिरने से हादसा, 18 लोगों की मौत
(फोटो: PTI)

advertisement

अफसरों पर 304, 308 और अन्‍य धाराओं के तहत केस

वाराणसी पुल हादसे से जुड़े अफसरों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्‍या का केस दर्ज कर लिया गया है. अफसरों के खिलाफ 304, 308 और अन्‍य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

पोस्टमॉर्टम कराने के नाम पर मांगी जा रही है रिश्वत

वाराणसी में फ्लाईओवर हादसे के बाद अब बीएचयू पोस्टमार्टम हाउस में शवों की सौदेबाजी का मामला सामने आया है. हादसे में मारे गए लोगों के परिवारवालों से शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है. रुपये न देने पर एक कर्मचारी ने शवों को जमीन पर ही छोड़ दिया.

इस मामले में अब डीएम ने कार्रवाई करते हुए बीएचयू पोस्टमॉर्टम हाउस में तैनात आरोपी सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है.

अब तक 18 लोगों की मौत

मंगलवार को वाराणसी में हुए हादसे ने एक झटके में कई लोगों की जिंदगी खत्म कर दी. हादसे के निशान आज भी सुबह दिल दहला रहे हैं. मौके पर पड़ी टूटी गाड़ियां और मलबा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक पल में कैसे इन लोगों पर पहाड़ टूट पड़ा होगा.

वाराणसी पहुंचे योगी आदित्यनाथ

वाराणसी पुल हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर 18 तक पहुंच चुकी है. राहत कार्य खत्म हो गया है. सभी गाड़ियों को मलबे के नीचे से निकाले जाने की खबर है. निर्माणाधीन फ्लाईओवर के प्रोजेक्ट मैनेजर समेत 4 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी पहुंच गए हैं.

वाराणसी पुल हादसे में सीएम ने जांच के आदेश दिए, 48 घंटे में रिपोर्ट पेश करने को कहा

  • वाराणसी पुल हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दे दिए हैं
  • हादसे की जांच रिपोर्ट 48 घंंटे में पेश करने की निर्देश दिए गए हैं
  • घायलों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है
  • बचाव कार्य जारी है, एनडीआरएफ ने तीन घायलों को मलबे से निकाला
  • पीएम मोदी ने वाराणसी पुल हादसे पर गहरा दुख जताया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा

हादसे में 18 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में अब भी दबे

राहत और बचाव कार्य जारी

सीएम योगी ने मुआवजे का ऐलान किया

वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा

CM योगी ने मुआवजे का किया ऐलान

सीएम योगी ने हादसे की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है और 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. इसके अलावा हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालो को 5 लाख रुपये और घयलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

हादसे की जगह पर NDRF की 5 टीमें पहुंच चुकी हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया है. इन पांच टीमों में 250 जवान हैं.

(फोटो: क्विंट)

वाराणसी हादसे पर PM ने जताया दुख, सीएम से बातचीत की

पीएम मोदी ने वाराणसी हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, “वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे में कई लोगों की जान जाना बेहद दुखदायी है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाए. अधिकारियों से बातचीत की है. उनसे लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं.”

हादसे के बारे में पीएम ने यूपी के सीएम से भी बातचीत की है. उन्होंने बताया, “मैंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस हादसे के बारे में बातचीत की. यूपी सरकार स्थिति पर नजर रखी हुई है और जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए जमीन पर काम शुरू कर दिया है.”

हादसे के बाद का वीडियो:

सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है.उन्होंने जिला प्रशासन को तेजी से बचाव कार्य करते हुए लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं. उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य कुछ ही देर में वाराणसी पहुंचेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दो ब्लॉक गिरे है. अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. कई गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई हैं. जिला प्रशासन ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है.

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बड़ा हादसा

वाराणसी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा अचानक गिर गया. इस हादसे में 12 लोगों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 May 2018,06:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT