Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID संकट पर HC ने लगाई सिर्फ फटकार, राज्यों पर एक्शन नहीं

COVID संकट पर HC ने लगाई सिर्फ फटकार, राज्यों पर एक्शन नहीं

कोरोना महामारी को लेकर कई हाईकोर्ट की टिप्पणी और मूल आदेश में अंतर

करन त्रिपाठी
भारत
Published:
Covid संकट पर HC: टिप्पणियों को सुर्खियां मिली,लेकिन हकीकत कुछ और
i
Covid संकट पर HC: टिप्पणियों को सुर्खियां मिली,लेकिन हकीकत कुछ और
(प्रतीकात्मक फोटो: iStock) 

advertisement

कोरोना महामारी को लेकर देश के अलग-अलग हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर केंद्र सरकार की नाकामियों पर तीखी टिप्पणी की थी.

केंद्र सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट की इन टिप्पणियों को मीडिया में काफी सुर्खिया मिलीं और लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना.

हालांकि मीडिया में जो कुछ छपा वो कोर्ट रूम में हुई बहस का हिस्सा था और कोर्ट द्वार दिए गए औपचारिक आदेश में इसका कहीं जिक्र नहीं था.

चुनाव आयोग के खिलाफ हत्या का केस दर्ज नहीं होगा

26 अप्रैल को एक खबर प्रकाशित हुई कि मद्रास हाईकोर्ट ने कोरोना केसों में बढ़ोतरी के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया, जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार और मतदान हुआ था.

चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक रैलियों में कोविड नियमों का पालन नहीं होने पर हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा-

चुनाव आयोग कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार है, आपके अधिकारियों पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए!
मद्रास हाईकोर्ट

हत्या के केस को लेकर मद्रास हाईकोर्ट की टिप्पणी ने खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन कोर्ट के मूल आदेश में इसका उल्लेख नहीं था.

अपने आदेश में मद्रास हाईकोर्ट ने कहा कि, चुनाव आयोग को 30 अप्रैल तक एक प्लान देना होगा, जिसमें इस बात का उल्लेख हो कि 2 मई को मतगणना के दौरान कोविड गाइडलाइंस को लेकर उनकी क्या तैयारी होगी और वे कैसे इसे मैनेज करेंगे.

दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित करने के लिए किसी को फांसी नहीं दी गई

24 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली में कोविड संकट को लेकर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि, अगर केंद्र या राज्य के किसी अधिकारी ने ऑक्सीजन की सप्लाई को बाधित किया, तो उसे छोड़ेंगे नहीं.

दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस विपिन सांघी और रेखा पाली की बेंच ने महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए टिप्पणी की.

हाईकोर्ट में ऑक्सीजन की सप्लाई में बाधा डालने पर फांसी देने की टिप्पणी कोर्ट रूम में बहस का एक हिस्सा था. हालांकि अपने वास्तविक आदेश में दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को आदेश देते हुए कहा कि बिना रूकावट मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई जारी रखने के लिए क्रोयेजेनिक टैंक्स को बढ़ाया जाए. इसके अलावा कोर्ट ने ऑक्सीजन सप्लायर्स को ऑक्सीजन से जुड़े डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी तमाम जानकारियां दिल्ली सरकार के अस्पताल के नोडल ऑफिसर से साझा करने का आदेश दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ड्रग कंट्रोलर के खिलाफ झारखंड में कोई कार्रवाई नहीं हुई

28 अप्रैल को झारखंड हाईकोर्ट ने ड्रंग कंट्रोलर को कड़ी फटकार लगाई. कोर्ट की राय में ड्रग कंट्रोलर अपने जिम्मेदारियों को निभाने में नाकाम रहा और जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी होती रही.

कोर्ट ने कहा कि ड्रग कंट्रोलर का तरीका दुर्भाग्यपूर्ण है और गंभीर चिंता का विषय है.

प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि ड्रग कंट्रोलर अपने कर्तव्यों को निभाने में नाकाम रहा, क्योंकि जांच करके दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग को रोकना ड्रग कंट्रोलर की अहम जिम्मेदारी थी.
झारखंड हाईकोर्ट

हालांकि एक बार फिर, कोर्ट ने ड्रग कंट्रोलर या उनके अधिकारियों के खिलाफ को कड़ी कार्रवाई नहीं की. बल्कि कोर्ट ने राज्य सरकार से जीवन रक्षक जरूरी दवाओं की आपूर्ति बनाए रखने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में अदालत को अवगत कराने को कहा.

पंचायत चुनाव के लिए यूपी सरकार पर कोई एक्शन नहीं लिया

उत्तर प्रदेश में, पंचायत चुनाव में लगे 135 लोगों की ड्यूटी के दौरान कोविड से मौत हो गई. इस मामले में ज्यूडिशियल नोटिस लेते हुए 27 अप्रैल को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाई.

ऐसा लगता है कि ना तो पुलिस और ना ही चुनाव आयोग ने चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों को इस जानलेवा वायरस से बचाने के लिए कुछ किया.
इलाहाबाद हाईकोर्ट

इससे पहले यूपी में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव को स्थगित करने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि चुनावी केंद्रों पर पर्याप्त हेल्थ प्रोटोकॉल हैं.

जबकि कोर्ट ने चुनाव आयोग को कारण बताओ नोटिस जारी किया और न राज्य सरकार व राज्य पुलिस के खिलाफ कोई कार्रवाई की. वहीं सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ कार्रवाई की बात महज कोर्ट रूम में बहस का हिस्सा थी.

19 अप्रैल को, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को कोविड को लेकर तैयार न होने पर फटकार लगाते हुए कहा, “ये शर्म की बात है कि सरकार दूसरी लहगर के परीणाम को जानती थी, लेकिन फिर भी पहले से योजना नहीं बनाई गई.
इलाहाबाद हाईकोर्ट

क्या सरकार के खिलाफ कार्रवाई होगी?

हाईकोर्ट की टिप्पणी और मूल आदेश में यह अंतर एक गंभीर सवाल खड़ा करता है. क्या कभी सरकार और राज्य मशीनरी को भी अपने कर्तव्यों को नहीं निभाने को लेकर दंडित किया जाएगा?

हाईकोर्ट के पास समय है कि वह दोबारा अपने आदेश को देखे और यह जानने की कोशिश करे उसके पिछले कितने आदेशों की पूर्ति करने में सरकार विफल रही, आदेश को नजरअंदाज किया या आदेश के बावजूद कोई जरूरी कदम नहीं उठाए गए. देश कई सालों से इसका जवाब जानने के लिए तरस रहा है.

कोरोना संकट के इस दौर में इस प्रकार की लापरवाही और अपराधों के लिए क्या सिर्फ ‘फटकार’ ही काफी होगी?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT