advertisement
बीजेपी(BJP) सांसद वरूण गांधी(Varun Gandhi) आजकल लगातार अपनी पार्टी और केंद्र सरकार निशाना बनाने को लेकर चर्चा में रहते हैं. शुक्रवार 18 फरवरी को वरूण गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस बार उन्होंने बड़े पैमाने पर बैंक धोखाधड़ी और उनके पीछे आर्थिक अपराधियों को लेकर सरकार को फिर से घेरा है.
वरुण गांधी ने केंद्र सरकार के बारे में एक ट्वीट करते हुए लिखा,मजबूत सरकार से मजबूत कार्यवाही की उम्मीद की जाती है.उन्होंने आगे लिखा कि आज जब कर्ज के बोझ तले दब कर देश में रोज लगभग 14 लोग आत्महत्या कर रहे हैं, तब ऐसे धन पशुओं का जीवन वैभव के चरम पर है.
उन्होंने बैंक का कर्जा लेकर भागे विजय माल्या,नीरव मोदी और ऋषि अग्रवाल का भी जिक्र किया.
ऐसा पहली बार नहीं है कि वरूण गांधी ने अपनी सरकार की पहली बार आलोचना की है, उन्होंने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध पर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला था, जो बाद में आंदोलन के कारण निरस्त कर दिए गए थे. उन्होंने साल भर के विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों की मौत के लिए मुआवजे की भी मांग की थी और केंद्र से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया था, जिस पर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों को कुचलने का आरोप है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)