Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखीमपुर खीरी को हिंदू बनाम सिख की लड़ाई में बदलने का प्रयास हो रहा: वरुण गांधी

लखीमपुर खीरी को हिंदू बनाम सिख की लड़ाई में बदलने का प्रयास हो रहा: वरुण गांधी

प्रदर्शनरत किसानों के लिए खालिस्तानी शब्द का इस्तेमाल करना राष्ट्रीय एकता के लिए बेहद खतरनाक- Varun Gandhi

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Lakhimpur Kheri violence </p></div>
i

Lakhimpur Kheri violence

फोटोः ऐक्सेस बाई क्विंट

advertisement

बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने रविवार, 10 अक्टूबर को कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) को हिंदू बनाम सिख की लड़ाई में बदलने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने इसे "अनैतिक" और "खतरनाक" बताते हुए पार्टियों से "तुच्छ राजनीतिक लाभों को राष्ट्रीय एकता से ऊपर न रखने" को कहा.

लखीमपुर खीरी हिंसा पर शुरू से ही मुखर वरुण गांधी ने ट्वीट किया कि

“लखीमपुर खीरी को हिंदू बनाम सिख लड़ाई में बदलने की कोशिश की जा रही है. यह न सिर्फ एक अनैतिक और झूठा नैरेटिव है, इन फॉल्ट लाइन्स को बनाना और उन घावों को फिर से कुरेदना खतरनाक है, जिन्हें भरने में एक पीढ़ी लगी है. हमें तुच्छ राजनीतिक लाभों को राष्ट्रीय एकता से ऊपर नहीं रखना चाहिए”

प्रदर्शनरत किसानों के लिए खालिस्तानी शब्द का इस्तेमाल करना राष्ट्रीय एकता के लिए बेहद खतरनाक- वरुण गांधी

मीडिया हाउस इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पीलीभीत संसदीय क्षेत्र लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि “प्रदर्शनरत किसानों के लिए बात-बात पर खालिस्तानी शब्द का इस्तेमाल करना न केवल इन महान सपूतों की पीढ़ियों का अपमान है बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय एकता के लिए भी बेहद खतरनाक है. अगर इससे गलत प्रतिक्रिया भड़काती है तो”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते वरुण गांधी और मेनका गांधी को बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति से हटा दिया गया था. वरुण गांधी को बाहर करने का यह फैसला लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर उनके निंदा करने के कुछ घंटे बाद आया.

वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखकर लखीमपुर खीरी कांड में चार किसानों की मौत में शामिल लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT