Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वसुंधरा और दुष्यंत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव,कनिका कपूर से मिले थे

वसुंधरा और दुष्यंत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव,कनिका कपूर से मिले थे

कनिका कपूर की पार्टी में गए थे वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कनिका कपूर की पार्टी में गए थे वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत
i
कनिका कपूर की पार्टी में गए थे वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत
(फोटो: Altered by quint)

advertisement

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल रहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह के टेस्ट भी नेगेटिव ही आए हैं. इसके बाद भी वसुंधरा और दुष्यंत अगले 15 दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल उन्होंने अपने आप को घर में एकांतवास में रखा हुआ है. वो भी उस पार्टी का हिस्सा थे.

कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से लौटी थी और उसके बाद कानपुर, लखनऊ में कुछ पार्टियों में शामिल हुई थीं. इन्हीं पार्टियों में कई नेता और अधिकारी शामिल थे. कनिका को 20 मार्च को ही कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया था.

वसुंधरा ने ट्वीट कर बताया,

“मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि #Covid19 टेस्ट की मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि सावधानी के तौर पर दुष्यंत और मैं अगले दो सप्ताह तक आइसोलेशन में ही रहेंगे.”
(फोटोः ट्विटर)

कनिका कपूर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों ने शुक्रवार 20 मार्च को खुद को आइसोलेट कर लिया था. इसके बाद दोनों ने अपना टेस्ट करवाया और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कनिका के साथ पार्टी में शामिल होने के बाद दुष्यंत सिंह ने संसद की कार्यवाही में हिस्सा लिया और वो राष्ट्रपति भवन में हुए एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे.

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट भी नेगेटिव

वहीं टेस्ट नेगेटिव आने के बाद भी यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने अगले 14 दिनों तक आइसोलेशन में ही रहेंगे. उनके अलावा घर के सभी 10 लोगों को भी आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है.

लखनऊ के सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मंत्री जय प्रताप सिंह और उनके संपर्क में आए 28 अन्य लोगों के कल शाम सैंपल लिए गए थे और सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कोरोनावायरस के संक्रमण की जांच के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में शुक्रवार रात जिन 45 लोगों के सैंपल लिए गए थे, उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उनमें उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी हैं. उनकी पत्नी समेत घर में काम करने वाले तमाम लोगों की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल सभी लोगों को आइसोलेशन में ही रखा जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि "मैं पूरी तरह से ठीक और फिट हूं. डॉक्टरों की राय पर फिलहाल मैं आइसोलेशन पर ही रहूंगा. कोरोना से डरने की नहीं, बल्कि सुझाव पर अमल करने की जरूरत है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार में भी कनिका के खिलाफ केस

लखनऊ के बाद अब बिहार की एक अदालत में भी कनिका कपूर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया गया. शिकायत में उनके खिलाफ कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकारी कर्मचारी की ओर से जारी आदेश को नजरअंदाज करने और आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में सुनवाई 31 मार्च को होगी.

इससे पहले शुक्रवार 20 मार्च को भी कनिका के खिलाफ लखनऊ में लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया गया था. कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से भारत लौटी थीं और 11 मार्च को लखनऊ पहुंची थीं, जिसके बाद उन्होंने कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Mar 2020,05:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT