advertisement
राजनीति में सेंस ऑफ ह्यूमर का एक उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला, जब केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने बड़े ही मजाकिया लहजे में राष्ट्रपति पद की दौड़ से खुद को शब्दों का खेल खेलकर अलग कर लिया.
राष्ट्रपति के पद के लिए संभावित उम्मीदवार के रूप में नायडू के नाम को लेकर अटकलें चल रही हैं. इसी के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री ने सभी संदेहों को दूर करते हुए कहा:
वेंकैया नायडू की पत्नी का नाम उषा है.
जुलाई में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सरकार की ओर से अभी तक किसी का भी नाम इस पद के लिए सामने नहीं आया है. हालांकि कयासों का दौर जारी है.
कुछ पार्टी सदस्य नायडू को उपराष्ट्रपति के पद के लिए एक विकल्प मानते हैं, क्योंकि इससे भारतीय जनता पार्टी को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अपने पैर जमाने में मदद मिलेगी.
इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के डिप्टी पीएम रहे लालकृष्ण आडवाणी के अलावा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी का नाम भी सामने आ रहा है.
-इनपुट एनडीटीवी से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)