advertisement
वेंकैया नायडू देश के 13वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं. उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ कई बड़े मंत्री भी मौजूद थे.
वहीं, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंकैया नायडू की तारीफ करते हुए कहा कि वो पहले ऐसे उपराष्ट्रपति हैं, जो आजाद भारत में पैदा हुए. साथ ही वो सदन की बारीकियों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं.
पीएम मोदी ने कहा, “नायडू किसान के बेटे हैं और किसान, खेत, खलियान की समस्या अच्छे से जानते हैं. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का तोहफा अगर देश को किसी ने दिया है तो वो वेंकैया जी ने ही दिया है.” वहीं नायडू की तारीफ करते-करते पीएम मोदी शायरी के मूड में भी नजर आएं.
पीएम मोदी एक शेर पढ़ते हुए कहा-
शपथ से पहले नायडू ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वो दीनदयाल उपाध्याय और सरदार पटेल को भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
गुरुवार को वेंकैया नायडू ने बिना नाम लिए अंसारी के बयान पर निशाना साधा. उन्होंने देश में अल्पसंख्यकों के बीच असुरक्षा की भावना होने की बात को महज राजनीतिक प्रचार बताकर खारिज कर दिया. वेंकैया नायडू ने कहा
उन्होंने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ कोई भेदभाव नहीं हुआ.
दरअसल, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी के कार्यकाल का गुरुवार को आखिरी दिन था. एक दिन पहले ही उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुस्लिमों में बेचैनी का अहसास है. उनमें असुरक्षा की भावना घर कर रही है. अपने कार्यकाल के आखिरी दिन भी अंसारी ने राज्यसभा में कहा कि किसी भी लोकतंत्र की पहचान उसमें अल्पसंख्यकों को मिली सुरक्षा से होती है.
[ क्या आप अपनी मातृभाषा से प्यार करते हैं? इस स्वतंत्रता दिवस पर द क्विंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्यों और किस तरह प्यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)