Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजराती फिल्म स्टार और पूर्व BJP विधायक नरेश कनोडिया का निधन

गुजराती फिल्म स्टार और पूर्व BJP विधायक नरेश कनोडिया का निधन

कनोडिया 20 अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और अहमदाबाद के मेहता हार्ट अस्पताल में भर्ती थे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

गुजराती फिल्म स्टार और बीजेपी के पूर्व विधायक नरेश कनोडिया का मंगलवार सुबह कोरोना वायरस से निधन हो गया, वो 77 साल के थे, कनोडिया 20 अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और अहमदाबाद के मेहता हार्ट अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.

पीएम नरेंद्र मोदी ने नरेश कनोडिया के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर कर शोक जताया है.

नरेश कनोडिया का जन्म 20 अगस्त, 1943 को महेसाणा जिले के बेचाराजी तहसील के कानोडा गांव में हुआ था.

उनके बड़े भाई महेश कनोडिया का 25 अक्टूबर को गांधीनगर में 80 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था, महेश कनोडिया बीजेपी के पूर्व सांसद थे, जबकि नरेश पूर्व विधायक थे. दो दिन पहले, नरेश के बेटे हितू कनोडिया, जो एक फिल्म अभिनेता और बीजेपी विधायक हैं, ने अपने बीमार पिता के लिए प्रार्थना करने के लिए जनता से अपील करते हुए एक ट्विटर पोस्ट शेयर किया था.
महेश और नरेश दोनों महेश-नरेश की संगीत जोड़ी के रूप में बहुत लोकप्रिय थे, दोनों ने बेहद गरीबी में अपने संगीत करियर की शुरुआत की, एक गांव से दूसरे गांव जाते हुए स्टेज शो किए. इस पृष्ठभूमि से वे धीरे-धीरे गुजराती फिल्मों को संगीत देने के बड़े मंच पर चले गए और बड़ी सफलता हासिल की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके बाद नरेश अभिनय में उतर गए और कुछ ही समय में एक अभिनेता के रूप में भी सफल हुए और 40 से 50 से अधिक हिट फिल्मों के साथ एक फिल्म स्टार बन गए.

बाद में, दोनों भाइयों ने राजनीति में एंट्री की, महेश बीजेपी के टिकट पर पाटन निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए, वो 1991 से 2009 तक चार बार सांसद चुने गए. नरेश ने 2002 से 2007 तक बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में कर्जन से विधायक के रूप में राजनीति में कदम रखा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Oct 2020,02:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT