advertisement
वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली स्थित अपने घर पर 8 सितंबर को सुबह 7:45 बजे आखिरी सांस ली. वह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे.
राम जेठमलानी के बेटे महेश ने बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार 8 सितंबर की शाम लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा.
जेठमलानी ने स्टॉक मार्केट घोटाले मामले में हर्षद मेहता और केतन पारेख का केस लड़ा था. उन्होंने अफजल गुरु की फांसी का बचाव भी किया था. वह जेसिका लाल मर्डर केस में मनु शर्मा के वकील रहे थे. साल 2010 में वह सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए थे.
अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में जेठमलानी ने कानून मंत्री और शहरी विकास मंत्री की भूमिका निभाई थी. साल 2004 के लोकसभा चुनाव में वह उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट से वाजपेयी के खिलाफ लड़े थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)