Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हैदराबाद: ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ के नाम से जाने जाते हैं कमिश्नर

हैदराबाद: ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ के नाम से जाने जाते हैं कमिश्नर

वीसी सज्जनार 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
वीजे सज्जनार 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं
i
वीजे सज्जनार 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं
(फोटो: Twitter/Altered by The Quint)

advertisement

हैदराबाद में साइबराबाद पुलिस ने 6 दिसंबर की तड़के महिला वेटेरनरी डॉक्टर के रेप और मर्डर के चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया. लेकिन तेलंगाना में ऐसे एनकाउंटर का ये कोई पहला केस नहीं है. तेलंगाना के वारंगल में ऐसा ही एनकाउंटर साल 2008 में भी हुआ था.

दिलचस्प ये है कि इन दोनों ही एनकाउंटर को लेकर पुलिस ऑफिसर वी.सी. सज्जनार सुर्खियों में रहे. साल 2008 में सज्जनार वारंगल में पुलिस अधीक्षक के तौर पर तैनात थे और अब वह साइबराबाद के मौजूदा पुलिस कमिश्नर हैं.

वीसी सज्जनार को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाना जाता है. वह कई सनसनीखेज मामलों की जांच में शामिल रह चुके हैं.

वारंगल में एसिड हमलावरों का एनकाउंटर, 2008

दिसंबर 2008 में तेलंगाना (तब आंध्र प्रदेश) के वारंगल में ककातिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की दो लड़कियों पर एसिड अटैक हुआ था. इस हमले में एक लड़की गंभीर रूप से झुलस गई थी, जबकि दूसरी ने दम तोड़ दिया था. उस समय भी राज्य के लोग आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग कर रहे थे.

वीसी सज्जनार तब वारंगल में पुलिस अधीक्षक (SP) थे. हैदराबाद मामले की तरह, इस मामले में भी आरोपियों को 48 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद, तीनों आरोपियों को क्राइम वाली जगह पर ले जाया गया.

पुलिस ने कहा था कि जब वारंगल पुलिस आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर जा रही थी तब उन्होंने पुलिस पर हमला किया और भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने क्रॉस फायरिंग में तीनों को मार गिराया. इसके बाद वीसी सज्जनार वारंगल के 'हीरो' बन गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

माओवादी एनकाउंटर, 2009

वारंगल मुठभेड़ के बाद राज्य में माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में वीसी सज्जनार की विशेष भूमिका रही, जिसके बाद उन्हें 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' के रूप में जाना जाने लगा. मई 2009 में जब वीसी सज्जनार वारंगल में पुलिस अधीक्षक के तौर पर तैनात थे, तब पुलिस ने राज्य के टॉप माओवादी नेताओं में से एक पी सुधाकर रेड्डी और उसके एक साथी को एनकाउंटर में मार गिराया था.

पी सुधाकर रेड्डी कथित तौर पर 2003 में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को जान से मारने की कोशिश और 2000 में आंध्र प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ए माधव रेड्डी की हत्या मामले में शामिल था.

वीसी सज्जनार 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिनका जन्म कर्नाटक के हुबली में हुआ था. उन्होंने आंध्र प्रदेश के पुलविंदर से पुलिस उपाधीक्षक के रूप में अपना करियर शुरू किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Dec 2019,05:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT