Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी के बाद उपराष्ट्रपति पहुंचे हुनर हाट, कारीगरों से की बातचीत

PM मोदी के बाद उपराष्ट्रपति पहुंचे हुनर हाट, कारीगरों से की बातचीत

उपराष्ट्रपति के साथ अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद थे.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पत्नी संग हुनर हाट पहुंचे उपराष्ट्रपति
i
पत्नी संग हुनर हाट पहुंचे उपराष्ट्रपति
(फोटो: ट्विटर/@VPSecretariat)

advertisement

पीएम मोदी के बाद उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को राजपथ के लॉन में आयोजित 'हुनर हाट' का दौरा किया. यहां उन्होंने देशभर से आए कारीगरों और दस्तकारों से बातचीत की. उपराष्ट्रपति के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर कहा, ''उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू और उनकी पत्नी ऊष्मा ने हुनर हाट का दौरा किया और कारीगरों, शिल्पकारों, दस्तकारों के साथ बातचीत की.'' उपराष्ट्रपति के साथ अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद थे.

"कौशल को काम" विषय पर आधारित यह 'हुनर हाट" 13 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया है, जहां देशभर के "हुनर के उस्ताद" दस्तकार, शिल्पकार, खानसामे भाग ले रहे हैं. इनमें 50 फीसदी से ज्यादा महिला दस्तकार शामिल हैं.

पत्नी संग हुनर हाट पहुंचे उपराष्ट्रपति(फोटो: ट्विटर/@VPSecretariat)

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नकवी का कहना है कि पिछले लगभग तीन सालों में "हुनर हाट" के जरिए लगभग तीन लाख दस्तकारों, शिल्पकारों, खानसामों को रोजगार और रोजगार के मौके उपलब्ध कराए गए हैं. इनमे बड़ी संख्या में देशभर की महिला दस्तकार भी शामिल हैं.

अगले "हुनर हाट" का आयोजन रांची में होगा

इससे पहले दिल्ली, मुंबई, प्रयागराज, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुडुचेरी, इंदौर आदि स्थानों पर "हुनर हाट" आयोजित किए जा चुके हैं. अगले "हुनर हाट" का आयोजन रांची में 29 फरवरी से 8 मार्च, 2020 तक और फिर चंडीगढ़ में 13 मार्च से 22 मार्च, 2020 तक किया जाएगा.

आने वाले दिनों में “हुनर हाट” का आयोजन गुरुग्राम, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, पटना, भोपाल, नागपुर, रायपुर, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अजमेर आदि में किया जाएगा.

एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर हुनर हाट पहुंचे थे. पीएम मोदी ने अचानक यहां विजिट करने का मन बनाया और पहुंच गए. यहां मौजूद कलाकारों और शिल्पकारों को ये अंदाजा भी नहीं था कि पीएम यहां पहुंचेंगे. हुनर हाट में पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने पूर्वांचल का मशहूर लिट्टी चोखा भी खाया. इसके बाद उन्होंने कुल्हड़ की चाय का भी लुत्फ उठाया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT