advertisement
राजस्थान के नागौर में दो दलितों की पिटाई का मामला सामने आने के दो दिन बाद, बाड़मेर से एक और शख्स की पिटाई का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है. इस वायरल वीडियो में दो शख्स एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते देखे जा सकते हैं. पीड़ित की पहचान मोहम्मद खान के रूप में हुई है.
बाड़मेर के एसपी शरद चौधरी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्य आरोपी मोती सिंह और दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित के भाई, मुराद खान ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. द क्विंट को मिली पुलिस एफआईआर की कॉपी के मुताबिक, आरोपियों पर आईपीसी की धारा 323, 342, 365, 384 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायत में मुराद ने आरोप लगाया कि 'आरोपियों ने मोहम्मद खान के जबरन कपड़े उतरवाए और उसके प्राइवेट पार्ट्स में सरिया डालने की कोशिश की, पीड़ित को जबरन शराब पिलाने की भी कोशिश की गई, जो उनके धार्मिक विश्वास के खिलाफ है.'
बाड़मेर के एसपी शरद चौधरी ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया है.
राजस्थान के नागौर जिले में एक शोरूम के कर्मचारियों ने चोरी के आरोप में दो दलित भाइयों की बुरी तरह से पिटाई का मामला सामने आया था. दोनों के साथ यौन उत्पीड़न का भी आरोप था. पुलिस ने अबतक इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इस घटना पर राहुल गांधी से लेकर मायावती ने अशोक गहलोत सरकार की आलोचना की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)