advertisement
यूपी के सीतापुर में एक छात्रा के साथ छेड़खानी का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो योगी सरकार के एंटी रोमियो अभियान की हवा निकाल रहा है. ये पुलिस-प्रशासन की हकीकत भी बयां कर रहा है, जो मुठभेड़ की कहानियां गढ़ने में तो हीरो नजर आते हैं, लेकिन इस मौके पर जीरो नजर आ रहे हैं.
मामला है सीतापुर के शहर कोतवाली के लोहरबाग इलाके का. जानकारी के मुताबिक, एक छात्रा कोचिंग सेंटर से बाहर निकल रही थी. इस बीच वहां पहले से मौजूद मनचलों ने छात्रा से छेड़खानी शुरू कर दी. जब छात्रा ने विरोध किया, तो वो भला-बुरा कहने लगे. इससे घबराकर छात्रा दोबारा कोचिंग सेंटर के अंदर चली गयी.
जिस वक्त ये सब हो रहा था, वहां कुछ लोगों के साथ एक पुलिसकर्मी भी मौजूद था, लेकिन किसी ने उसे पकड़ने या फिर रोक-टोक करने की जहमत नहीं उठाई. हालांकि कुछ देर बाद हिम्मत कर पुलिसकर्मी ने मनचले को रोका. लेकिन तभी बेखौफ मनचले ने गोली दाग दी. उसके बाद सिपाही समेत सभी लोग एक-एक कर वहां से खिसक लिए.
वीडियो में हैरानी की बात ये है कि जब मनचले ने भरी सड़क पर तमंचे से फायर किया, तो वहां मौजूद पुलिसवाले ने उसे पकड़ने की बजाय रफूचक्कर होने में ही अपनी भलाई समझी.
इस घटना के बाद कोई भी मनचले के खिलाफ बोलने से डर रहा है. सवाल है कि अगर पुलिस ही ऐसे मनचलों से घबरा रही है, तो आम लोगों का क्या होगा?
घटना के संबंध में जब सीतापुर के एसपी आनंद कुलकर्णी से बात की गई, तो उन्होंने वीडियो के सामने आने की बात तो स्वीकार की है, लेकिन उन्होंने कहा है कि ये वीडियो कब का है और किसने बनाया है, इसकी जांच चल रही है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस को अभी तक कोई शिकायत भी नहीं मिली है, लेकिन जांच कराकार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जिस वक्त की ये वारदात है, उसी दौरान गली के मकान से किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. हालांकि ये वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
दूसरी ओर इलाके से बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने कहा है कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. इस बारे में उन्होंने पुलिस के सीनियर अधिकारियों और कोचिंग संचालक से बातचीत की है. कोचिंग सेंटर बंद है, इसलिए सोमवार को वे कोचिंग संचालक और छात्रा से बात करेंगे. इनका कहना है कि वे मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)