Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गोवा: मंत्री को उत्तर भारतीयों से ‘एलर्जी’, बोले-धरती पर कचरा हैं

गोवा: मंत्री को उत्तर भारतीयों से ‘एलर्जी’, बोले-धरती पर कचरा हैं

गोवा के टाउन और कंट्री प्लानिंग मंत्री विजय सरदेसाई ने कहा- उत्तर भारत से आए लोग गोवा को हरियाणा बना देना चाहते हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
गोवा के मंत्री सरदेसाई  गोवा में उत्तर भारतीय पर्यटकों  की लगातार बढ़ती तादाद से खफा हैं 
i
गोवा के मंत्री सरदेसाई  गोवा में उत्तर भारतीय पर्यटकों  की लगातार बढ़ती तादाद से खफा हैं 
(फोटो - फेसबुक )

advertisement

उत्तर भारत के लोग धरती पर गंदगी हैं. हम गोवा को गुरुग्राम नहीं बनने देंगे. उत्तर भारत से आए लोग गोवा को हरियाणा बना देना चाहते हैं. ये कहना है बीजेपी शाषित राज्य गोवा के टाउन और कंट्री प्लानिंग मंत्री विजय सरदेसाई का.

विजय सरदेसाई ने ने बम्बोलिम में शुक्रवार को आयोजित किए गए बिज फेस्ट कार्यक्रम के दौरान उत्तर भारतियों को गोवा की गंदगी के लिए जिम्मेदार ठहराया है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उत्तर भारतीयों को धरती पर गंदगी तक बता दिया.

उन्होंने कहा,

आज गोवा की आबादी पर्यटकों के रूप में लगभग छह गुना है. आज गोवा में जो भी गंदगी या समस्या हो रही है वो सिर्फ लोगों की वजह से है.

“हम उन लोगों से बेहतर हैं जो गोवा घूमने आ रहे हैं”

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक विजय सरदेसाई ने गोवा में रहने वाले लोगों को देश के बाकी लोगों से बेहतर तक बता दिया. उन्होंने कहा,

अगर आप हमारी तुलना भारत के दूसरे हिस्सों से करते हैं तो पाएंगे कि यहां प्रति व्यक्ति आय ज्यादा है. सामाजिक और राजनीतिक तौर पर भी हम उन लोगों से बेहतर हैं जो यहां आ रहे हैं. ब्रिटिश जा चुके हैं और अब हम उत्तरी भारतीयों पर निर्भर हैं. वे गोवा को लेकर चिंतित नहीं हैं. वे गोवा में एक और हरियाणा बनाना चाहते हैं.
विजय सरदेसाई, टाउन और कंट्री प्लानिंग मंत्री, गोवा

अपने ही सीएम पर्रिकर के बयान के उलट सरदेसाई की बात

विजय सरदेसाई यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने ही सीएम मनोहर पर्रिकर के उस बयान का भी विरोध किया जिसमें उन्होंने गोवा में एक करोड़ पर्यटकों आने का टारगेट रखने की बात कही थी. उन्होंने गोवा सरकार की घरेलू पर्यटन पॉलिसी की आलोचना भी की. विजय ने कहा कि सरकार की पॉलिसी की वजह से ही राज्य में 1.2 करोड़ टूरिस्ट आ जाते हैं. उत्तर भारत से आने वाले पर्यटक गोवा में गंदगी और सफाई के मुद्दे को और मुश्किल बना रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सख्त कानून की जरूरत

विजय सरदेसाई ने समुंद्र के किनारे और शहर में बढ़ रहे कचरे की परेशानियों पर कहा कि हमें ऐसे कानून लाने की जरूरत है जो आपको टैक्स देने, जुर्माना देने और कानून का पालन करने के लिए मजबूर कर देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Feb 2018,12:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT