advertisement
भारतीय बैंको से नौ हजार करोड़ रुपये का लोन लेकर विदेश भागने वाले विजय माल्या पर लंदन कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. कोर्ट के इस फैसले पर केंद्र सरकार जहां अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं विपक्ष से भी तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. इस मामले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली से लेकर सुब्रमण्यम स्वामी, कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने रिएक्शन दिया है.
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने माल्या के प्रत्यर्पण पर आए फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की. जेटली ने ट्वीट कर कहा, आज भारत के लिए गौरव का दिन है. भारत से धोखाधड़ी करने वाला कोई भी सजा से नहीं बचेगा. हम लंदन की कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा, इससे यह साबित होता है कि भारत को कोई भी धोखा नहीं कर सकता है और जो भी देश के साथ धोखा करेगा भारत उसे वापस लाएगा.
सुब्रमण्यम स्वामी ने लंदन कोर्ट के इस फैसले को भारत सरकार की बड़ी जीत बताया है. उन्होंने कहा, इससे सीबीआई का मनोबल बढ़ेगा. पहले की तरह जांच एजेंसियों की कार्रवाई में अब कोई रोड़ा नहीं है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब विजय माल्या अरुण जेटली को बताकर गया तब तो किसी ने उसे गिरफ्तार नहीं किया. क्या मोदी जी गारंटी देंगे कि 9 हजार करोड़ भी वापस लाएंगे.
विजय माल्या के खिलाफ फैसला आने पर केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, यह उन लोगों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का एक अच्छा दिन है, जो बैंको के करोड़ों रुपये लेकर विदेश भाग जाते हैं. माल्या को प्रत्यर्पण करने का फैसला सुबूतों के आधार पर और मोदी सरकार की मजबूत नीतियों के चलते आया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)