Home News India विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए लंदन की कोर्ट में आज से सुनवाई
विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए लंदन की कोर्ट में आज से सुनवाई
जमानत पर है विजय माल्या
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
विजय माल्या पर धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग का आरोप है
(फाइल फोटोः PTI)
✕
advertisement
शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के संबंध में लंदन की कोर्ट में सोमवार से सुनवाई शुरू होने जा रही है. इस दौरान सीबीआई अधिकारियों की एक टीम वहां मौजूद रहेगी. बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज न चुकाने के मामले में विजय माल्या को भगोड़ा घोषित किया गया है और इसके खिलाफ सीबीआई जांच कर रही है.
माल्या पर धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग का आरोप है और वे इस समय यहां जमानत पर चल रहे हैं. मार्च 2016 में भारत से भागकर ब्रिटेन चले गए थे. हालांकि माल्या ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को नकारा है और कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.
शराब कारोबारी विजय माल्या.(फोटो: द क्विंट)
माल्य केस की सुनवाई में जिरह चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा लुई अर्बटनॉट सुनेंगे. माल्या की बचाव टीम की अगुवाई बैरिस्टर क्लेयर मोंटगोमरी कर रही हैं, जिन्हें आपराधिक और धोखाधड़ी के मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. इस मामले की सुनवाई 14 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें 6 और 8 दिसंबर को अवकाश रहेगा.
माल्या केस में कब क्या हुआ ?
2 मार्च 2016 को विजय माल्या भारत छोड़कर ब्रिटेन फरार.
माल्या ने बकाया लोन के वन टाइम सेटलमेंट के लिए बैंकों से बातचीत की पेशकश की. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की भी मांग की.
बैंकों ने अप्रैल 2016 में ही माल्या को 6,866 करोड़ रुपये बकाया राशि के भुगतान का प्रस्ताव दिया.
9 फरवरी 2017 को भारत सरकार ने ब्रिटेन के हाई कमीशन से विजय माल्या के प्रत्यर्पण की अपील की.
विजय माल्या के प्रत्यर्पण की मांग को ब्रिटेन की सरकार ने मंजूर किया. भारत के आग्रह को लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में भेज दिया गया.
12 अप्रैल 2017 को दिल्ली कोर्ट ने माल्या के खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट जारी किया.
18 अप्रैल को लंदन में विजय माल्या की गिरफ्तारी, वेस्टमिंस्टर कोर्ट से जमानत पर रिहा.
3 अक्टूबर को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में हुई गिरफ्तारी और फिर जमानत मिल गई.
- इनपुट न्यूज एजेंसी भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)