advertisement
अपनी आलीशान जिंदगी के लिए मशहूर विजय माल्या को अब आम लोगों की तरह सोच समझकर पैसे खर्च करने होंगे. भगोड़े कारोबारी माल्या की ब्रिटेन में मौजूद संपत्ति को वहां की अदालत ने फ्रीज कर दी है. और उनके खर्च की लिमिट तय कर दी है. इसके तहत अब माल्या हर हफ्ते पांच हजार पाउंड ही खर्च कर सकेंगे.
माल्या ने अदालत से इस राशि को बढ़ाकर 20 हजार पाउंड करने का अनुरोध किया था. लेकिन अदालत ने इससे इंकार कर दिया.
ब्रिटेन के हाईकोर्ट में पेश दस्तावेज के मुताबिक, 13 भारतीय बैंकों ने विजय माल्या के खिलाफ कर्ज नहीं चुका पाने को लेकर उनकी ब्रिटेन स्थित 10 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त करने का मामला दायर किया है.
दस्तावेज के मुताबिक, इस मामले की सुनवाई 11 अप्रैल 2018 को शुरू होगी और दो दिन के भीतर इसका फैसला आएगा. उनके प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में चल रही है.
माल्या पर धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग का आरोप है और वे इस समय यहां जमानत पर चल रहे हैं. मार्च 2016 में भारत से भागकर ब्रिटेन चले गए थे. हालांकि माल्या ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को नकारा है और कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.
ये भी पढ़ें-विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए लंदन की कोर्ट में आज से सुनवाई
(इनपुटः टाइम्स ऑफ इंडिया से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)