Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019माल्या को भारत ले जाने से पहले लंदन की कोर्ट ने मांगा जेल का Video

माल्या को भारत ले जाने से पहले लंदन की कोर्ट ने मांगा जेल का Video

भारतीय बैंकों का करीब 10 हजार करोड़ लेकर फरार विजय माल्या लंदन में रहता है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
विजय माल्या का फिलहाल नहीं होगा प्रत्यर्पण, लंदन की कोर्ट से जमानत
i
विजय माल्या का फिलहाल नहीं होगा प्रत्यर्पण, लंदन की कोर्ट से जमानत
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

शराब कारोबारी विजय माल्या को लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने माल्या को अग्रिम जमानत दी है यानी माल्या फिलहाल भारत प्रत्यर्पित नहीं हो रहा है. इस मामले की अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी. साथ ही कोर्ट ने भारतीय अधिकारियों को तीन हफ्ते के भीतर मुंबई के आर्थर रोड जेल की एक कोठरी का वीडियो सौंपने का भी निर्देश दिया, जहां प्रत्यर्पण के बाद विजय माल्या को रखने की उनकी योजना है. साथ ही कोर्ट ने इस हाई प्रोफाइल प्रत्यर्पण सुनवाई में अंतिम दलीलें रखने की तारीख 12 सितंबर को तय की है.

इससे पहले भारत में 10 हजार करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपों में वांछित माल्या लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश हुए. वहां बचाव और अभियोजन दोनों पक्षों ने मुंबई में आर्थर रोड जेल की बैरक संख्या 12 पर अपनी सफाई रखी. दलीलों को सुनने के बाद जज एम्मा आरबथनॉट ने भारतीय अधिकारियों से तीन सप्ताह के भीतर आर्थर रोड जेल की बैरक संख्या 12 का वीडियो सौंपने को कहा.

मेरे खिलाफ आरोप बिलकुल गलत हैं: माल्या

कोर्ट में माल्या ने कहा कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप ‘पूरी तरह गलत' हैं. 62 साल के माल्या ने धोखाधड़ी और तकरीबन 10 हजार करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में प्रत्यर्पण के भारत के प्रयासों को चुनौती दी है. वो पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हैं. 27 अप्रैल को पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई को बल मिला था जब जज आरबथनॉट ने इस बात की पुष्टि की थी कि भारतीय अधिकारियों ने जो सबूत सौंपे हैं, वो मामले में स्वीकार्य होंगे. सीबीआई ने ब्रिटेन की कोर्ट को ढेर सारे दस्तावेज सौंपे थे, जिनमें आईडीबीआई बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक बी के बत्रा के खिलाफ साजिश का मामला भी शामिल है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

माल्या केस में कब क्या हुआ ?

  • 2 मार्च 2016 को विजय माल्या भारत छोड़कर ब्रिटेन फरार.
  • माल्या ने बकाया लोन के वन टाइम सेटलमेंट के लिए बैंकों से बातचीत की पेशकश की. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की भी मांग की.
  • बैंकों ने अप्रैल 2016 में ही माल्या को 6,866 करोड़ रुपये बकाया राशि के भुगतान का प्रस्ताव दिया.
  • 9 फरवरी 2017 को भारत सरकार ने ब्रिटेन के हाई कमीशन से विजय माल्या के प्रत्यर्पण की अपील की.
  • विजय माल्या के प्रत्यर्पण की मांग को ब्रिटेन की सरकार ने मंजूर किया. भारत के आग्रह को लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में भेज दिया गया.
  • 12 अप्रैल 2017 को दिल्ली कोर्ट ने माल्या के खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट जारी किया.
  • 18 अप्रैल को लंदन में विजय माल्या की गिरफ्तारी, वेस्टमिंस्टर कोर्ट से जमानत पर रिहा.
  • 3 अक्टूबर को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में हुई गिरफ्तारी और फिर जमानत मिल गई.
  • 4 दिसंबर से मामले की सुनवाई चल रही है वेस्टमिंस्टर कोर्ट में.
  • इसी कोर्ट ने फिलहाल उसे जमानत दी है, मामले की अगली सुनवाई 12 सितंबर को है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Jul 2018,03:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT