advertisement
ट्रेन या सरकारी बस का सफर कसम से जबरदस्त टाइप का ही होता है. धक्का-मुक्की, भीड़-भाड़ के साथ कुछ कॉमन चीज हर बार आप देख सकते हैं. गलत सोच रहे हैं आप! हम गंदगी की बात नहीं कर रहे हैं. यहां तो बात हो रही है टॉप क्लास उन 'डॉक्टरों' की जो 15 दिन, 30 दिन या 45 दिन के भीतर मर्दाना 'कमजोरी' को दूर करने की बात करते हैं.
अब इसी तस्वीर को देख लीजिए, ये विलायती दवाखाना वाले साहब 'नवाबी ताकत' देने की बात कर रहे हैं, हालांकि ये किस नवाब की बात कर रहे हैं वो जाहिर नहीं है. सिर्फ ये तस्वीर नहीं, आधुनिक चिकित्साशास्त्र को 'माइग्रेन' देने वाली ऐसी तस्वीरें ट्रेन के टॉयलेट, खुरदरी दीवारों के पीछे और तमाम खंभों पर आप देख सकते हैं. खैर, इन डाक्टरों के पास इलाज करने की ऐसी कौन सी टेक्नोलॉजी है ये तो नहीं पता लेकिन अब इनके पास एक नया पेशेंट जरूर आ गया है- वो हैं 'शुभ मंगल सावधान' के आयुष्मान खुराना.
अब आप ये सोच रहे होंगे की स्टोरी की हेडलाइन से मेरी बातों का क्या ताल्लुक है. तो आप सही सोच रहे हैं अभी तक कोई सीधा ताल्लुक तो नहीं है, लेकिन 'विक्की डोनर' वाले हीरो आयुष्मान खुराना का इससे जरूर नाता है. उनकी नई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज हुआ है.
ट्रेलर में हीरो आयुष्मान को कुछ ऐसी ही मर्दाना कमजोरी टाइप शिकायत है. आयुष्मान की पहली फिल्म थी ‘विक्की डोनर’ जिसमें वो स्पर्म डोनेट किया करते थे, देखिए कैसे आदमी का वक्त बदल जाता है. पहली फिल्म विक्की डोनर में जो शख्स स्पर्म डोनेट करता था वो 8 ही फिल्म के बाद मर्दाना कमजोरी का शिकार हो गया.
यही है बॉलीवुड फिल्मों की क्रिएटिविटी. जरा ये मजेदार ट्रेलर तो देख लीजिए
आयुष्मान इस फिल्म में कहते हैं, उन्हें कुछ 'उस' टाइप की शिकायत है, हालात ये हैं फिल्म में आयुष्मान की शादी पर बात बनती नजर आ रही है. फिलहाल, ये कह सकते हैं कि आयुष्मान ने विक्की डोनर के बाद एक बार फिर कुछ 'अलग' सब्जेक्ट पर जबरदस्त करने की ठानी है.
फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर नजर आ रही है. फिल्म को आनंद एल रॉय प्रोड्यूस कर रहे हैं. अरे, वही आनंद जिन्होंने ‘रांझणा’ और ‘तनु वेड्स मनु’ बनाई थी. 1 सितंबर को फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा कि ' विक्की डोनर' क्या मर्दाना ‘कमजोरी’ के जरिए धमाल मचा पा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)