Home News India आंखों में आंसू लिए बयां किया दर्द, तस्वीरों में टॉप रेसलर्स का WFI के खिलाफ दंगल
आंखों में आंसू लिए बयां किया दर्द, तस्वीरों में टॉप रेसलर्स का WFI के खिलाफ दंगल
Vinesh Phogat ने कहा डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष भी यौन उत्पीड़न में शामिल हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और अन्य कोचों पर महिला रेसलरों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप
-
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
रेसलर विनेश फोगट (Vinesh Phogat) ने 18 जनवरी को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और अन्य कोचों पर महिला रेसलरों से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर से विरोध प्रर्दशन कर रही हैं. फोगाट ने आरोप लगाए हैं कि राष्ट्रीय शिविरों में नियुक्त कुछ कोच कई सालों से महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं. देखते हैं विरोध प्रर्दशन की तस्वारें.
नई दिल्ली में बुधवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के खिलाफ पहलवानों के विरोध के संबंध में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और अन्य लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलवानों और समर्थकों ने डब्ल्यूएफआई के खिलाफ तख्तियां दिखाईं.
(फोटो: PTI)
रेसलर विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और अन्य कोचों पर महिला रेसलरों के यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. फोगाट ने ये भी आरोप लगाया कि डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष भी यौन उत्पीड़न में शामिल हैं.
(फोटो: PTI)
विनेश फोगाट ने कहा "मैं कम से कम 10-20 महिला पहलवानों को जानती हूं जिन्होंने मुझे WFI अध्यक्ष के हाथों हुए यौन शोषण के बारे में बताया है, उन्होंने मुझे अपनी कहानियां सुनाईं. मैं अभी उनका नाम नहीं ले सकती लेकिन मैं निश्चित रूप से खुलासा कर सकती हूं." वहीं विरोध प्रर्दशन के दौरान पहलवान विनेश फोगाट भावुक हो गईं.
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के साथ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और अन्य समर्थकों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतिक्रियाएं व्यक्त की.
(फोटो: PTI)
भारतीय पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और अन्य ने भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ
(फोटो: PTI)
भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, अंशु मलिक, संगीता फोगाट और कई लोगों ने नई दिल्ली में 18 जनवरी, 2023 को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ प्रर्दशन दिखाया.
(फोटो: PTI)
फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ प्रर्दशन करते पहलवान. वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से मौजूदा बीजेपी सांसद ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया और अपना पद छोड़ने से इनकार कर दिया.