advertisement
देश में राम नवमी (Ram navmi) के मौके पर जगह-जगह हिंसा, पत्थरबाजी और आगजनी की खबरें सामने आई हैं. मध्यप्रदेश के खरगोन, बड़वानी समेत अन्य जगहों के अलावा, गुजरात, झारखंड, मुंबई यहां तक की दिल्ली के जेएनयू में भी मारपीट हुई जिसमें कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए.
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कुछ हिस्सों में राम नवमी पर हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाना पड़ा, साथ ही भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती भी कर दी गई है. वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि, बड़ी संख्या में भीड़ के जमा होने पर पाबंदी लगा दी गई है.
इसके अलावा बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर सेंधवा में राम नवमी पर ग्राम मडगांव से डीजे के साथ आ रही शोभायात्रा पर पथराव हो गया. इसके बाद अफरातफरी मच गई.
कुछ दुकानों और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए. वहीं दो बाइक जलाई गई. पथराव के दौरान एक पुलिस अफसर सहित अन्य लोग भी घायल हुए है.
पश्चिम बंगाल के बांकुरा में राम नवमी जुलूस के दौरान काफी बवाल हुआ. स्थानीय पुलिस ने जुलूस में हिस्सा लेने वाले लोगों को कानून का पालन करने को कहा और मस्जिद के सामने से मार्च न निकालने की सलाह दी थी. लेकिन लोगों ने इनकार किया और पुलिस बैरिकेडिंग हटाकर अपना रास्ता बना लिया. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोगों ने पथराव भी किया है.
मामले में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पूरे प्रकरण में 10 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है.
गुजरात के आणंद जिले के खंभात और साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में भी रामनवमी के मौके पर दो गुट आपस में भिड़ गए. अधिकारियों के मुताबिक दोनों जगहों पर पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई और स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करना पड़ा.
खंभात के पुलिस अधीक्षक ने कहा, "जिस जगह पर राम नवमी के जुलूस के दौरान दो समूह आपस में भिड़े, वहां से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है."
झारखंड में लोहरदगा में कुजरा की ओर से रामनवमी की शोभायात्रा आ रही थी, तभी कब्रिस्तान के पास दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने नारेबाजी नहीं करने के लिए कहा. लेकिन मामला आगे बढ़ने के बाद कुछ शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पथराव शुरू हो गया, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए.
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक पथराव के बाद उपद्रवियों ने दो घरों और मेले में लगे ठेले, मिठाई की दुकान, एक पिकअप वाहन और 10 बाइक में आग लगा दी.
राम नवमी पर मुंबई के मानखुर्द इलाके में कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया. रात में 20 से 25 गाडियों में कुछ 15-20 उत्पातियों ने तोड़फोड़ की और फरार हो गए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने बाद कई लोग इसे 2 समुदाय के बीच दंगे का नाम देने लगे हैं.
हालांकि पुलिस ने अभी दो समुदाय के बीच अनबन की बात की पुष्टी नहीं की है.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में नॉनवेज बनने और परोसने पर हंगामा हुआ. कैंपस में छात्रों के बीच मारपीट भी हुई. मामला कावेरी छात्रावास का है. जेएनयूएसयू (JNUSU) की पूर्व उपाध्यक्ष सारिका ने बताया कि लगभग 50-60 छात्र-छात्राएं घायल हुए है.
हालांकि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने लेफ्ट विंग के छात्रों की शिकायत पर ABVP के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है उधर ABVP भी इस मामले पर सोमवार, 11 अप्रैल को शिकायत दर्ज करने वाली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)