Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 6 महीनों से एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे कोहली और कुंबले!

6 महीनों से एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे कोहली और कुंबले!

बीसीसीआई अधिकारियों ने जब कोहली और कुंबले के बीच बैठक कराई, तो दोनों ने एक-दूसरे से बात ही नहीं की

द क्विंट
भारत
Published:
अनिल कुंबले ने 20 जून को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया
i
अनिल कुंबले ने 20 जून को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया
(फोटो: AP)

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच पद से हट चुके अनिल कुंबले के बीच मतभेद का खुलासा हुआ है. बीसीसीआई के टॉप अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कोहली और कुंबले, दोनों ने पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था.

अधिकारियों के मुताबिक, भारत-पाक फाइनल के बाद भारतीय टीम की होटल में तीन अलग-अलग बैठकें हुई थीं. तीसरी और अंतिम बैठक में कोहली और कुंबले की एक-दूसरे से मुलाकात हुई. लेकिन ये बैठक पूरी तरह से नाकाम रही, क्योंकि उनके बीच किसी तरह की बातचीत नहीं हो पाई.

आखिर समस्या क्या थी?

अधिकारियों ने कहा, ''जब हमने कुंबले से अलग से बात की और विशेष तौर पर पूछा कि क्या किसी तरह की समस्या है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोहली से कोई समस्या नहीं है. जिन बातों से कोहली को आपत्ति है, हमने उस बारे में भी बात की, लेकिन कुंबले ने कहा कि ये कोई मसला नहीं है.''

अगर दोनों पक्षों में से एक पक्ष मानता है कि ये मसला है और दूसरा पक्ष के लिए ये कोई मसला नहीं है, तो ये दोनों खुद ही सुलझा सकते हैं. लेकिन जब दोनों एक साथ बैठे, तो उन्होंने महसूस किया कि अब इनको सुलझाया नहीं जा सकता है. कुंबले का बारबाडोस के लिए टिकट बुक कर दिया गया था. उनकी पत्नी को भी वहां पहुंचना था, लेकिन वह समझ चुके थे कि उनका कार्यकाल खत्म हो चुका है.
बीसीसीआई अधिकारी

अधिकारी के मुताबिक, कोहली को लगता था कि कुंबले वहां भी दखल देते हैं, जिस पर पूरी तरह से उनका अधिकार है. जहां तक भारत के पूर्व कप्तान की बात है, तो उनका मानना था कि उनकी अपनी राय होती है, लेकिन आखिरी फैसला हमेशा कप्तान का होता है.

एक और महत्वपूर्ण बात ये भी सामने आई कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की मुख्य सलाहकार समिति (सीएसी) ने अनिल कुंबले का कार्यकाल बढ़ाने के लिए सीधे तौर पर इनकार किया था.

सीएसी का कहना था कि पहले सभी लंबित मसलों को सुलझा लिया जाना चाहिए, उसके बाद ही कुंबले का कार्यकाल बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.

बीसीसीआई अध्यक्ष सीके खन्ना ने बुधवार को बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका टूर से पहले नए कोच का चयन कर लिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि नए कोच का कार्यकाल कम से कम 2019 में होने वाले वर्ल्‍डकप तक होगा.

(इनपुट भाषा से)

(इस एडमिशन सीजन में द क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT