Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गौतम गंभीर ने किया गुरमेहर का बचाव, सहवाग ने दी सफाई

गौतम गंभीर ने किया गुरमेहर का बचाव, सहवाग ने दी सफाई

गंभीर ने कहा, जरूरी नहीं है कि हर कोई गुरमेहर कौर से सहमत हो, लेकिन उसका मजाक उड़ाना नीच काम है.

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:
गौतम गंभीर (फोटो: BCCI)
i
गौतम गंभीर (फोटो: BCCI)
null

advertisement

रामजस कॉलेज में विवाद के बाद चर्चा में आई दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट और शहीद कैप्टेन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर के सपोर्ट में अब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी गौतम गंभीर आ गए हैं. पूर्व इंडियन क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने गुरमेहर का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया था, लेकिन अब सहवाग के बैटिंग पार्टनर गौतम गंभीर गुरमेहर कौर के सपोर्ट में आ गए हैं. वहीं सहवाग ने भी इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है.

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा

अभिव्यक्ति की आजादी निरपेक्ष है और यह सभी के लिए समान है! अब वक्त आ गया है कि हम इसे अपने जिंदगी के हर मौके पर इस्तेमाल करें.

‘मजाक उड़ाना नीच काम है’

जहां एक तरफ सहवाग ने गुरमेहर के ट्वीट का मजाक उड़ाया, वहीं सहवाग के साथ बल्लेबाजी करने वाले गंभीर ने ट्वीट के साथ एक विडियो भी शेयर किया है. विडियो में कहा,

‘मैं आर्मी का पूरा सम्मान करता हूं, देश के लिए उनका बलिदान हम सब के बलिदान से कहीं बड़ा है. हालांकि हाल की घटनाओं ने मुझे बहुत निराशा किया है. हम एक ऐसे देश में रह रहे हैं, जहां सब को अपनी बात कहने की आजादी है. अगर एक बेटी, जिसने जंग में अपने पिता को खोया है और वह अगर उस जंग को छोड़ शान्ति की बात करती है, तो उसे पूरा हक है अपनी बात रखने का. यह सही वक्त नहीं है कि खुद को देशभक्त साबित करने के लिए एक गुट बना लिया जाये और उसका मजाक उड़ाया जाये. वह अपनी बात रखने का पूरा अधिकार रखती है. यह जरूरी नहीं है कि हर कोई उससे सहमत हो, लेकिन उसका मजाक उड़ाना नीच काम है.

सहवाग ने दी सफाई

क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा, 'मेरे ट्वीट का मकसद किसी की खिंचाई करना नहीं था, सहमति या असहमति इसमें कहीं नहीं थी. उन्हें (गुरमेहर कौर) अपनी बात रखने का पूरा हक है, जिन्होंने उन्हें हिंसा या रेप की धमकी दी, इससे बदतर कुछ और नहीं हो सकता. हर किसी को बगैर धमकी और मजाक के अपनी बात रखने का हक है, चाहे वह गुरमेहर हों या फोगाट सिस्टर्स'

हरियाणा के मंत्री ने कहा, पाक समर्थक हैं गुरमेहर को सपोर्ट करने वाले

इस पूरे मामले पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. विज ने कहा कि जो लोग गुरमेहर को सपोर्ट कर रहे हैं, वे सभी पाकिस्तान के समर्थक हैं

ABVP पर बरसे तेजस्वी

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन नेशनल है और कौन एंटीनेशनल, ABVP कौन होती है यह तय करने वाली. किसने उन्हें इसका अधिकार दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Mar 2017,01:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT