Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Vishal की मां बकरी पालकर चलाती थीं घर-शिक्षक ने दी हिम्मत तो निकाल दिया UPSC

Vishal की मां बकरी पालकर चलाती थीं घर-शिक्षक ने दी हिम्मत तो निकाल दिया UPSC

Vishal Kumar ने UPSC परीक्षा में 484वीं रैंक हासिल की है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Vishal Kumar: मां बकरी पालकर घर चलाती थीं-शिक्षक ने दी हिम्मत, विशाल ने बदली किस्मत</p></div>
i

Vishal Kumar: मां बकरी पालकर घर चलाती थीं-शिक्षक ने दी हिम्मत, विशाल ने बदली किस्मत

फोटोः क्विंट

advertisement

UPSC ने सोमवार को 2021 का परिणाम घोषित किया. इस परिणाम में बिहार के मुजफ्फरपुर के विशाल ने एक मिसाल पेश की है. कहते हैं प्रतिभा किसी चीज का मोहताज नहीं होती. अगर सच्ची लगन हो तो सफलता आपके कदम चूमती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मुजफ्फरपुर के विशाल ने. विशाल ने देश की प्रतिष्ठित U.P.S.C परीक्षा में 484वीं रैंक हासिल कर जिले के नाम को रौशन किया है.

बता दें, मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड स्थित मकसूदपुर गांव के रहने वाले विशाल के पिता की मौत हो चुकी है. पिता मजदूरी करते थे. सर से पिता का साया उठने के बाद विशाल की माता जी ने बकरी और भैंस पालन कर परिवार का खर्चा उठाना शुरू किया. मां ने अपने बेटे को कभी अहसास नहीं होने दिया कि उसके पिता नहीं हैं.

बचपन से ही मेधावी रहे विशाल

विशाल की मां बताती हैं कि विशाल बचपन से ही काफी तेज था. वह मैट्रिक की परीक्षा में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. वहीं, विशाल के छोटे भाई राहुल बताते हैं कि उनके बड़े भाई विशाल ने काफी संघर्ष करके इस मुकाम को पाया है, पैसे की कमी की वजह से उन्होंने कई जॉब किया, वहीं उन्होने अभ्यानंद सर के सुपर 30 में पढ़ाई की.

विशाल कुमार को मिली 484वीं रैंक

विशाल कुमार ने UPSC की परीक्षा में 484वां रैंक लाकर मां-बाप और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. विशाल ने 10वीं में जिला में टॉप किया था. उसके बाद IIT कानपुर में केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया.

इनपुटः तनवीर आलम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 May 2022,05:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT