advertisement
ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्तों पर एक मीम शेयर करने के मामले में अब विवेक ओबेरॉय ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. महिला आयोग से नोटिस मिलने और सोशल मीडिया पर खिंचाई के बाद वो न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू देते नजर आए. विवेक ओबेरॉय का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया, इसे मुद्दा बनाया जाना गलत है.
विवेक ओबेरॉय ने कहा, "मुझे नहीं पता कि लोग इसे क्यों एक बड़ा मुद्दा बना रहे हैं. किसी ने मुझे एक मीम भेजा था जिसने मेरा मजाक उड़ाया. मैं इस पर हंसा और मैंने उस व्यक्ति को उसकी क्रिएटिविटी के लिए सराहा. अगर कोई आप पर गुस्सा करता है, तो आपको इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए."
विवेक ओबेरॉय वाले ट्वीट पर सोनम कपूर ने अपना रियक्शन दिया था. इसके बाद विवेक ओबेरॉय इसपर भड़के नजर आए. उन्होंने सोनम कपूर को एक्टिंग पर ध्यान देने की नसीहत दे डाली.
बता दें कि सोनम कपूर ने विवेक के ट्वीट पर लिखा था, "डिसगस्टिंग और क्लासलेस." अब विवेक ने सोनम से पूछा है , "आज तक सोनम ने महिला सशक्तिकरण पर क्या काम किया है? मैं दस सालों से महिला सशक्तिकरण पर काम कर रहा हूं."
राष्ट्रीय महिला आयोग और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग के नोटिस भेजने वाली खबर पर जवाब देते हुए ओबेरॉय ने कहा कि वह उनसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं उनसे मिलना चाहूंगा. मैं उनसे मिलकर खुद को समझाना चाहूंगा, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ भी गलत किया है."
विवेक ओबेरॉय ने सोमवार को सलमान खान और ऐश्वर्या राय से जुड़ा एक मीम शेयर किया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. मीम में विवेक ने सलमान और ऐश्वर्या को ओपिनियन पोल बताया है. जबकि फोटो में बीच वाले हिस्से में ऐश्वर्या और विवेक साथ हैं, जिसे एग्जिट पोल बताया है. मीम के नीचे वाले हिस्से में ऐश्वर्या राय बच्चन, उनके पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या की फोटो है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)