advertisement
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी सहयोगी और AIADMK से निष्कासित नेता वीके शशिकला को बुधवार को अधिकारियों ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जेल से रिहा कर दिया.
आय के ज्ञात स्रोत से 66 करोड़ रुपये ज्यादा की संपत्ति के मामले में फरवरी 2017 में चार साल कैद की सजा पाने वाली शशिकला को बेंगलुरु की पराप्पना अग्रहारा जेल में रखा गया था.
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर IANS C-वोटर सर्वे में सामने आया है कि वीके शशिकला को 10.6 फीसदी लोग मुख्यमंत्री के लिए उपयुक्त उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं. हालांकि, राज्य के सभी 234 विधानसभा क्षेत्रों में 15000 से ज्यादा लोगों पर किए गए इस सर्वे में DMK प्रमुख एमके स्टालिन 36.4 फीसदी आंकड़े के साथ लोगों के बीच मुख्यमंत्री के तौर पर पहली पसंद बनकर सामने आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)