Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वीके सिंह की पत्नी से 2 करोड़ की ब्लैकमेलिंग करने वाला शख्स कौन?

वीके सिंह की पत्नी से 2 करोड़ की ब्लैकमेलिंग करने वाला शख्स कौन?

विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह की पत्नी के साथ ब्लैकमेलिंग- जानिए क्या है पूरा मामला?

द क्विंट
भारत
Updated:
रिटायर्ड जनरल वीके सिंह अपनी पत्नी भारती सिंह के साथ. (फाइल फोटो: Twitter)
i
रिटायर्ड जनरल वीके सिंह अपनी पत्नी भारती सिंह के साथ. (फाइल फोटो: Twitter)
null

advertisement

वीके सिंह की पत्नी ने पुलिस शिकायत में कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है क्योंकि धमकी देने वाले शख्स के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है. ये शख्स कुछ रिकॉर्डिंग लीक करने की धमकी दे रहा है और उसके एवज में 2 करोड़ की फिरौती मांग रहा है.

वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह ने 12 अगस्त को दिल्ली के तुगलक रोज पुलिस थाने में प्रदीप चौहान नाम के शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. भारती ने प्रदीप के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और फिरौती मांगने की शिकायत की है. वीके सिंह की पत्नी भारती का कहना है कि ये शख्स उनका जानने वाला है और पेशे से एक प्रॉपर्टी डीलर है.

वह मुझे ब्लैकमेल कर दो करोड़ की रकम मांगने के लिए दिन भर और देर रात फोन करता है. उसने मुझे धमकी दी है कि वह मेरे पति की इमेज खराब कर देगा.
भारती सिंह के एफआईआर की कॉपी 

क्या है पूरा मामला?

भारती सिंह के मुताबिक ये पूरा वाक्या 6 अगस्त से शुरू हुआ है. प्रदीप चौहान को उनका परिवार जानता है और 6 अगस्त को वो उनके घर पर आया था. घर पर जो बातें हुईं उसे प्रदीप ने गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड कर लिया. भारती के मुताबिक अब प्रदीप फोन कर उन्हें धमकी दे रहा है कि वो ये रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर लीक कर देगा और अगर वो उसे रोकना चाहती हैं तो इसके लिए 2 करोड़ की फिरौती देनी होगी.

पुलिस कर रही है प्रदीप से पूछताछ

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में प्रदीप चौहान से पूछताछ की जा रही है और अभी तक उसकी गिरफ्तारी का फैसला नहीं लिया गया है. केस से संबधित पुलिस अधिकारियों ने ये बताया कि इस मामले वो पूरी एहतियात बरत रहे हैं और दोनों पक्ष से पूछताछ के बाद ही कुछ मीडिया को बताया जाएगा.

धमकी देने वाला शख्स है जानकार

पुलिस के अनुसार धमकी देने वाला व्यक्ति उनके परिवार के सदस्य की पहचान वाला है. वह भारती सिंह के भतीजे का दोस्त प्रदीप चौहान है जो गुड़गांव में रहता है.

यूट्यूब पर कुछ वीडियो कर चुका है प्रदीप अपलोड

6 अगस्त को चौहान ने कुछ वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड की थी जिसमें वह वी.के सिंह के खिलाफ आरोप लगा रहा था. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Aug 2016,03:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT