advertisement
बुधवार यानी 8 मार्च को यूपी और मणिपुर में आखिरी दौर का चुनाव खत्म हो गया है.
यूपी में सातवें चरण में 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान हुआ. यहां 535 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. मणिपुर में भी दूसरे चरण की आज वोटिंग खत्म हुई. यहां 22 सीटों पर वोट डाले गए.
अब नतीजे 11 मार्च को आएंगे. देखिए दिन भर इन दोनों राज्यों में कैसी रही हलचल.
यूपी में सातवें और आखिरी दौर के चुनाव में 60.03% मतदान हुआ है. सबकी नजरें वाराणसी पर टिकी हुई हैं जहां 4 बजे तक 45% मतदान हुआ है. इधर नक्सल प्रभावित इलाके मिर्जापुर में 4 बजे तक 47.50% वोटिंग हुई है.
मिर्जापुर की चुनार विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 283 पर किसानों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है. उनका आरोप है कि उनके साथ सुविधा देने के नाम पर भेदभाव किया जाता है.
यूपी और मणिपुर में आखिरी दौर का मतदान जारी है. यूपी में जहां 9 बजे तक 10.43% वोटिंग हुई, वहीं मणिपुर में 21 पर्सेंट मतदान हुआ.
एनडीए की सहयोगी पार्टी अपना दल की नेता और केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर के बूथ नंबर 335 पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस चुनाव 40 सीटें जीतेगी.
यूपी में बुधवार को सातवें और अंतिम दौर की वोटिंग में समेत 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान जारी है. आखिरी चरण में भदोही, चंदौली, गाजीपुर जौनपुर, मिर्जापुर और सोनभद्र के इलाकों में वोट डाले जा रहे हैं. इसके अलावा नक्सल प्रभावित दुद्धी, रॉबर्ट्सगंज और चकिया सीट पर वोटिंग शाम 4 बजे तक ही होगी.
आपको बता दें कि इस दौर में करीब एक करोड़ 41 लाख वोटर 535 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे.
मणिपुर में आज दूसरे और आखिरी फेज की वोटिंग हो रही है. अंतिम दौर में 22 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 7,59,369 हैं जो 1,151 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)