Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी और मणिपुर में खत्म हुआ आखिरी दौर का चुनाव, अब 11 को नतीजे

यूपी और मणिपुर में खत्म हुआ आखिरी दौर का चुनाव, अब 11 को नतीजे

कई जगह ईवीएम मशीन खराब होने के चलते देर से शुरू हुआ मतदान 

द क्विंट
भारत
Updated:
फोटो: द क्विंट
i
फोटो: द क्विंट
null

advertisement

यूपी और मणिपुर में चुनाव समाप्त

बुधवार यानी 8 मार्च को यूपी और मणिपुर में आखिरी दौर का चुनाव खत्म हो गया है.

यूपी में सातवें चरण में 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान हुआ. यहां 535 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. मणिपुर में भी दूसरे चरण की आज वोटिंग खत्म हुई. यहां 22 सीटों पर वोट डाले गए.

अब नतीजे 11 मार्च को आएंगे. देखिए दिन भर इन दोनों राज्यों में कैसी रही हलचल.

यूपी में 60.03% मतदान

यूपी में सातवें और आखिरी दौर के चुनाव में 60.03% मतदान हुआ है. सबकी नजरें वाराणसी पर टिकी हुई हैं जहां 4 बजे तक 45% मतदान हुआ है. इधर नक्सल प्रभावित इलाके मिर्जापुर में 4 बजे तक 47.50% वोटिंग हुई है.

मणिपुर में 3 बजे दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है. यहां 2 बजे तक 78% मतदान हुआ.

मिर्जापुर के एक इलाके में चुनाव का बहिष्कार

मिर्जापुर की चुनार विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 283 पर किसानों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है. उनका आरोप है कि उनके साथ सुविधा देने के नाम पर भेदभाव किया जाता है.

यूपी में सुबह 11 बजे तक हुआ 22.84 फीसदी मतदान

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूपी और मणिपुर में अाखिरी दौर का चुनाव

यूपी और मणिपुर में आखिरी दौर का मतदान जारी है. यूपी में जहां 9 बजे तक 10.43% वोटिंग हुई, वहीं मणिपुर में 21 पर्सेंट मतदान हुआ.

अपना दल 40 सीटों पर दर्ज कराएगा जीतः अनुप्रिया पटेल

एनडीए की सहयोगी पार्टी अपना दल की नेता और केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर के बूथ नंबर 335 पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस चुनाव 40 सीटें जीतेगी.

यूपी चुनाव का आखिरी चरण, ये है तैयारी

  • कुल विधानसभा सीटः 40
  • जिलों की संख्याः 7
  • जिलेः गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्ज़ापुर, भदोही, सोनभद्र, जौनपुर।
  • कुल प्रत्याशीः 535
  • महिला प्रत्याशीः 51
  • बीएसपी प्रत्याशीः 40
  • बीजेपी प्रत्याशीः 32
  • कांग्रेस प्रत्याशीः 9
  • समाजवादी पार्टी प्रत्याशीः 31
  • 750 डिजिटल कैमरे और 783 वीडियो कैमरों के जरिए निगरानी
  • शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैनात किए गए हैं 71,671 कर्मी

आखिरी चरण का मतदान जारी

यूपी में बुधवार को सातवें और अंतिम दौर की वोटिंग में समेत 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान जारी है. आखिरी चरण में भदोही, चंदौली, गाजीपुर जौनपुर, मिर्जापुर और सोनभद्र के इलाकों में वोट डाले जा रहे हैं. इसके अलावा नक्सल प्रभावित दुद्धी, रॉबर्ट्सगंज और चकिया सीट पर वोटिंग शाम 4 बजे तक ही होगी.

आपको बता दें कि इस दौर में करीब एक करोड़ 41 लाख वोटर 535 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे.

मणिपुर में भी वोटिंग


मणिपुर में आज दूसरे और आखिरी फेज की वोटिंग हो रही है. अंतिम दौर में 22 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 7,59,369 हैं जो 1,151 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Mar 2017,09:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT