Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू

किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के खिलाफ कांग्रेस पार्टी चुनावी मैदान में है 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(प्रतीकात्मक फोटोः IANS)
i
null
(प्रतीकात्मक फोटोः IANS)

advertisement

विवादास्पद तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (JJP) शासित हरियाणा में रविवार को नगरपालिका चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया . राज्य में अक्टूबर 2019 में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के सत्ता में आने के बाद यह पहला चुनाव है. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन और कांग्रेस चुनावी मैदान में हैं.

चुनाव के लिए मतदान शाम 5.30 बजे तक जारी रहेगा. ये चुनाव महापौर और अंबाला, पंचकुला और सोनीपत के नगर निगमों के सदस्यों के लिए और रेवाड़ी की नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और सदस्य और सांपला (रोहतक), धारूहेड़ा (रेवाड़ी) और उकलाना (हिसार) की नगरपालिका समितियों के सदस्य के लिए है.

भूपेंद्र हुड्डा बोले- राजनीति का भविष्य तय करेंगे ये चुनाव

दो बार के मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नगरपालिका चुनाव राज्य में राजनीति का भविष्य तय करेंगे .

उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं और उनकी समस्या का समाधान करने के लिए उन्हें संबोधित किए जाने के बजाय, सरकार देश के सबसे बड़े किसान आंदोलनों में से एक की अनदेखी कर रही है.

ओमप्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने बीजेपी-जेजेपी सरकार द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ किए गए बल के विरोध में इन चुनावों का बहिष्कार किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंचकूला में इन चुनावों के लिए करीब 1.89 लाख लोग पूर्व मेयर और कांग्रेस उम्मीदवार उपिंदर कौर अहलूवालिया और बीजेपी के उम्मीदवार कुलभूषण गोयल और चार अन्य मेयर प्रत्याशियों के अलावा 83 में से 20 पार्षदों का चुनाव करेंगे.

सावधानियों का रखा जा रहा खयाल

चुनाव अधिकारियों का कहना है कि मतदान सख्त कोविड-19 दिशा निर्देशों के साथ कराया जा रहा है .मतदान से पहले मतदान केंद्रों की अनिवार्य सैनिटाइजेशन की गई. कोविड-19 रोगियों और कोरोनावायरस के लक्षण वाले लोगों के लिए मतदान के अंतिम एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है.

नगरपालिकाओं के लिए चुनाव ईवीएम के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे, जबकि महापौर और अध्यक्ष चुनाव के लिए मत पत्रों का उपयोग किया जाएगा. मतदान के बाद मतगणना 30 दिसंबर से शुरू होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT