Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBI और यूपी STF ने व्यापम केस के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

CBI और यूपी STF ने व्यापम केस के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

तीन साल से फरार चल रहा था व्यापम केस का मुख्य आरोपी.

द क्विंट
भारत
Updated:
तीन साल से फरार था व्यापम केस का मुख्य आरोपी (फोटोः IANS)
i
तीन साल से फरार था व्यापम केस का मुख्य आरोपी (फोटोः IANS)
null

advertisement

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स और सीबीआई ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल रमेश शिवहरे को कानपुर से गिरफ्तार किया है. रमेश पिछले तीन सालों से फरार चल रहा था.

हमने बुधवार सुबह रमेश शिवहरे को गिरफ्तार किया. व्यापम घोटाले से जुड़े कई मामलों में सीबीआई को उसकी तलाश थी.  
जावीद अहमद, महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम)के काम-काज में कथित अनियमितताओं से संंबंध में पांच मामलों की जांच की थी, जिनमें शिवहरे वांछित था.

शिवहरे पिछले तीन सालों से फरार चल रहा था और उसे पकड़ने में मदद करने वालों को 10,000 रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा भी की गई थी.

उत्तर प्रदेश के निवासी शिवहरे की पत्नी महोबा में स्थानीय निकाय की एक सदस्य थी. उन्होंने बताया कि शिवहरे इस घोटाले में अहम भूमिका निभाने वालों में से एक था और उसे यूपीएसटीएफ और सीबीआई ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत कानपुर के कल्याणपुर इलाके की आवास विकास कॉलोनी से गिरफ्तार किया. 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 May 2016,02:46 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT