Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेल यात्रा होगी आसान,RAC-WL टिकट आसानी से होगा कंफर्म, जानें कैसे

रेल यात्रा होगी आसान,RAC-WL टिकट आसानी से होगा कंफर्म, जानें कैसे

भारतीय रेलवे ने अपने ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर को स्मार्ट बनाने की पूरी तैयारी कर ली है.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
भारतीय रेलवे ने अपने ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर को स्मार्ट बनाने की पूरी तैयारी कर ली है.
i
भारतीय रेलवे ने अपने ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर को स्मार्ट बनाने की पूरी तैयारी कर ली है.
(फोटो : iStock)

advertisement

रेल से यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई सेवा की शुरुआत की गई है. इसके तहत ट्रेन में सफर कर रहे आरएसी और वेटिंग टिकट वालों को कंफर्म टिकट आसानी से मिल सकेगा. रेलवे ने देश भर के टीटीई को एक टैबलेट डिवाइस देने जा रही है, जिसकी मदद से वो चलती ट्रेन में सीटों की उपलब्धता के बारे में रियल टाइम बेसिस पर जानकारी अपडेट करा सकेंगे.

शताब्दी और राजधानी ट्रेनों से शुरुआत

भारतीय रेलवे ने अपने ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर को स्मार्ट बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. भारतीय रेलवे ने जो टेबलेट डिवाइस अपने टीटीई को देने जा रही है, उसे डिवाइस को हैंड-हेल्ड टर्मिनल्स (HHTs) कहा जाता है. इसकी शुरुआत भारतीय रेलवे शताब्दी और राजधानी जैसे प्रीमियम ट्रेनों के साथ करने जा रही है. रेल मंत्रायल के एक अधिकारी के मुताबिक, “हम भारतीय रेलवे नेटवर्क 550 HHTs के साथ शुरुआत कर रहे हैं और रिस्पॉन्स के आधार पर इसे और ट्रेनों के रिजर्व कोच तक बढ़ाया जाएगा.”

मौजूदा वक्त में टीटीई पेपर पर दर्ज किए गए रिजर्वेशन चार्ट के जरिए टिकट चेक करते हैं. इस डिवाइस के इस्तेमाल से अब ट्रेन में टीटीई को पेपर चार्ट लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कैसे काम करता है HHTs

हैंड-हेल्ड टर्मिनल्स डिवाइस के जरिए टीटीई अब चलती ट्रेन में रियल टाइम ऑक्यूपेंसी चेक कर सकते हैं. ऐसे में वेटिंग और आरएसी टिकट के कंफर्म होने की गुंजाइश बढ़ जाएगी. इस डिवाइस की बदौलत जीपीआरएस के जरिए चार्ट और मौजूदा बुकिंग के बारे में तुरंत जानकारी मिल सकेगी. इसके साथ ही यह बीच में पड़ने वाले छोटे स्टेशनों के चार्ट को भी डाउनलोड कर सकेगा, जिससे वहां के रिजर्वेशन की भी जानकारी हासिल होगी. इससे हर घंटे की लिस्ट को अपडेट किया जा सकेगा. यात्री किसी भी कोच में यात्रा कर रहा हो, उसके ट्रेन में होने की सूचना किसी भी डिवाइस से भेजी जा सकेगी. अगर किसी वजह से किसी यात्री की ट्रेन छूट जाए या चार्ट की तैयारी से पहले यात्री अपना टिकट कैंसिल कर दे तो बाद के स्टेशनों पर वेटिंग/आरएसी वाले यात्रियों को रिजर्व सीट मिल जाएगा.

इसके अलावा ट्रेन में मौजूद बेटिकट यात्रियों का टिकट भी इस डिवाइस के जरिए आसानी से बनाया जा सकेगा. ऐसे में यात्री डेबिट या क्रेडिट कार्ड से टिकट का पेमेंट कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें - कालका-शिमला रूट पर अब ट्रेन की छत से नजर आएंगी खूबसूरत वादियां

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Dec 2018,11:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT