Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आतिशी-गौतम की जंग: अश्लील पर्चों के बाद मामले में अब गंभीर मोड़

आतिशी-गौतम की जंग: अश्लील पर्चों के बाद मामले में अब गंभीर मोड़

बीजेपी को लेकर महिला ने फेसबुक पर किया गंभीर दावा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटोः Altered By Quint)
i
null
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार गौतम गंभीर नए विवाद में फंस गए हैं. एक महिला ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर गौतम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसकी ऐड एजेंसी को बीजेपी की ओर से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी की छवि खराब करने के लिए कैंपेन चलाने को कहा गया था.

गुनीत कौर ने इस पूरे वाकये के बारे में फेसबुक पर जानकारी दी है. द क्विंट से हुई बातचीत में गुनीत कौर ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले उनकी एजेंसी से बीजेपी के लोगों ने संपर्क किया था. बीजेपी के लोगों ने उनकी एजेंसी से तीन वीडियो बनाने को कहे थे, जिनमें से दो वीडियो में गौतम गंभीर की अच्छाइयां और उपलब्धियां बताने के लिए कहा गया था और एक वीडियो में आतिशी की छवि खराब करने के लिए कहा गया था.

महिला का कहना है कि निर्देश भले ही बीजेपी की ओर से आए थे, लेकिन जिस व्यक्ति ने ये निर्देश उनकी एजेंसी को दिए थे, वो गौतम गंभीर का करीबी है. गुनीत कौर ने फेसबुक पोस्ट में लिखा-

मेरी एजेंसी को गंभीर के लिए 3 वीडियो बनाने का काम मिला. दो वीडियो में उनकी उपलब्धियों और सामाजिक कार्यों के बारे में बताना था और तीसरे वीडियो में आतिशी की छवि को खराब करना था.

गुनीत कौर के मुताबिक, ‘मेरे बॉस ने कहा आतिशी को गिराना है.’

फेसबुक पोस्ट में बताया गया है कि गुनीत कौर ने आतिशी वाले वीडियो की स्क्रिप्ट लिखने से इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने इस पोस्ट में दावा किया कि, "आतिशी की छवि को खराब करना निश्चित तौर पर उनकी चुनाव अभियान की रणनीति का एक हिस्सा था."

गुनीत ने क्विंट के साथ हुई बातचीत में भी इन बातों को दोहराया. हालांकि, उन्होंने अपनी कंपनी का नाम बताने से इनकार कर दिया. लेकिन गुनीत के फेसबुक प्रोफाइल से पता चलता है कि वह ‘Media network Pvt Ltd’ कंपनी के लिए काम करती हैं.

गुनीत ने द क्विंट को बताया कि उनकी कंपनी को पहले भी गौतम गंभीर के लिए कैंपेन वीडियो बनाने का काम मिल चुका है.

महिला ने फेसबुक पोस्ट में किया चौंकाने वाला दावा(स्क्रीनशॉटः Facebook/Guneet Kaur)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी ने कहा, ‘ये AAP की साजिश है’

बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज किया है. बीजेपी का कहना है कि ये आम आदमी पार्टी की साजिश का हिस्सा है.

गंभीर की कैंपेनिंग के लिए किसी भी एजेंसी को हायर नहीं किया गया. जो भी प्रचार सामग्री बनी वो सब इन-हाउस ही तैयार कराई गई. आम आदमी पार्टी हर रोज नए नाटक के साथ सामने आती है. चुनाव बीत चुका है अब उन्हें 23 तारीख को नतीजों का पता चल जाएगा.
प्रवीण शंकर कपूर, प्रवक्ता, दिल्ली बीजेपी

बता दें, प्रवीण शंकर कपूर, गौतम गंभीर के कैंपेन इंचार्ज भी हैं.

इससे पहले, द क्विंट ने आतिशी और गंभीर के बीच शुरू हुए विवाद को लेकर दोनों से बातचीत की थी.

बीजेपी के लिए इस तरह का प्रचार आम बात है. सोशल मीडिया पर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल बीजेपी ट्रोल्स हर रोज करते हैं. उनके नेताओं ने कैमरे पर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है. इसलिए, हमारी तरफ से किसी भी तरह के प्रमाण की कोई आवश्यकता ही नहीं है.
आतिशी, AAP उम्मीदवार

दूसरी तरफ गंभीर ने कहा कि वह इस मुद्दे पर आगे कोई बात नहीं करना चाहते हैं. जब क्विंट ने उनसे पूछा कि क्या इस विवाद से चुनाव पर कोई असर पड़ेगा, तो उन्होंने कहा, ‘23 मई को इस बात का जवाब मिल जाएगा.’

गंभीर और आतिशी के बीच विवाद की वजह

बीते 9 मई को, आम आदमी पार्टी ने अपनी उम्मीदवार आतिशी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करते हुए एक पैम्फलेट सार्वजनिक किया था. इस पैम्फलेट में आतिशी के लिए नस्लभेदी बातें लिखी हैं. पर्चे में लिखा है कि ‘‘आतिशी के पिता जाट हैं और मां एक पंजाबी हैं ,इनके पति एक ईसाई हैं जो कि बीफ खाते हैं. इससे पता चलता है कि वो मिक्सड ब्रीड हैं.’’

इस पर्चे में आतिशी को लेकर अश्लील बातें भी लिखी हैं. पर्चे के मुताबिक, वो आंध्र प्रदेश के एक स्कूल में टीचर थीं, जहां वो एक दूसरे टीचर के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं थीं.

AAP ने आरोप लगाया कि आतिशी की छवि खराब करने के लिए किए गए इस कैंपेन के पीछे गंभीर हैं, जिन्होंने आपत्तिजनक पर्चे बंटवाये थे. इसके बाद गंभीर ने आतिशी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मानहानि का नोटिस भेजा था.

इस बीच, आतिशी ने दिल्ली महिला आयोग में अपमानजनक और जातिवादी पैम्फलेट को लेकर गौतम गंभीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT