advertisement
बीते 28 सितंबर को गोमांस खाने की अफवाह के चलते उत्तर प्रदेश के दादरी में कथित तौर पर मोहम्मद अखलाक की हत्या कर दी थी. अब डेढ महीने बाद इस घटना के पीछे की दूसरी ही कहानी सामने आ रही है - एक ऐसी कहानी जिसमें हत्या के पीछे की वजह कुछ और ही नजर आती है.
दिवाली से एक दिन पहले द क्विंट ने रमेश (बदला हुआ नाम) से मुलाकात की. हालांकि पुलिस ने उन्हें सरकारी गवाह नहीं बनाया है और ना ही उनका बयान दर्ज किया है पर रमेश इस घटना के चश्मदीद गवाह है.
अभी हमें रमेश के घर पहुंचे कुछ सेकेंड्स भी नहीं बीते थे कि पुलिस वहां आ पहुंची, यह जानने के लिए कि हम बिसाड़ा गांव में क्या करने आए हैं. पुलिसकर्मी ने यह बताने में जरा भी देर नहीं की कि उन्होंने मामले को बहुत अच्छी तरह संभालते हुए 72 घंटे के भीतर गिरफ्तारियां कर ली थीं.
करीब आधे घंटे बाद पुलिसकर्मी तो चला गया पर तब तक यह साफ हो चुका था कि चश्मदीद गवाह पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
बाहर से शांत नजर आता रमेश अंदर से काफी परेशान था. “पुलिस चाहे कितनी भी कोशिश कर ले सच को दबाने की पर, एक न एक दिन तो सच सामने आएगा ही,” रमेश ने कहा.
उसने यह भी कहा कि 80 फीसदी गांव वालों को पता है कि उस रात अखलाक के घर पर क्या हुआ था.
खास बात यह है कि पुलिस ने अब तक अखलाक के बेटे दानिश का भी बयान दर्ज नहीं किया है. उस रात अखलाक के साथ दानिश पर भी हमला हुआ था और उसे गंभीर चोटें आई थीं. इस समय वह अस्पताल से बाहर है और इस मामले का मुख्य गवाह भी है. पर सवाल यह है कि यूपी की पुलिस ने आखिर उससे इतनी दूरी क्यों बनाई हुई है?
रमेश ने क्विंट को बताया कि 28 सितंबर की रात 10 बजे के आसपास अखलाक ने उसे फोन कर उससे मदद मांगी थी. बहुत थोड़ी देर के लिए हुई उस बातचीत में अखलाक ने उसे बताया था कि कुछ लोग जबरदस्ती उसके घर में घुस आए हैं और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
रमेश ने, अखलाक के घर से करीब 50 मीटर दूर किसी जानवर के हिस्से पड़े हुए देखे. बाद में उसने सोचा भी कि आखिर कोई गाय का मांस खाने के बाद बचे हुए हिस्से को अपने घर से इतनी दूर क्यों डालने जाएगा.
जब वह अखलाक के घर पहुंचा तो उसने देखा कि वहां 8-10 लोग खड़े थे. उन लोगों ने उसे बीच में न पड़ने को कहा. अखलाक ने अपने बेटे और बेटी के साथ खुद को ऊपर वाले कमरे में बंद कर लिया था और उसकी पत्नी नीचे के ही एक कमरे में बंद थी.
रमेश की मानें तो अखलाक की हत्या की असली वजह गोमांस खाना या गोहत्या नहीं थी बल्कि गांव के ही संजय सिंह से उसकी आपसी दुश्मनी उसकी मौत की वजह बनी. पुजारी और बाकी लोग भी अखलाक के खिलाफ इस साजिश में शामिल थे.
रमेश ने बताया कि स्थानीय नेताओं के साथ अपने संबंधों के चलते संजय पुलिस से बचने में कामयाब रहा था.
अखलाक के परिवार की गवाही पर अब तक 10 लोगपकड़े जा चुके हैं. रमेश ने बताया कि पकड़े गए 10 लोगों में से 3 बेगुनाह हैं और बाकी 7 लोग और संजय असली दोषी हैं.
रमेश ने कहा कि यूपी पुलिस ने ही अखलाक की हत्या को सांप्रदायिक घटना की तरह पेश किया था.
गौरतलब है कि बिसाड़ा के चौकी प्रभारी सुबोध सिंह को नवंबर की शुरुआत में वाराणसी ट्रांसफर कर दिया गया था. जब द क्विंट ने उनसे बात की तो उन्होंने दावा किया कि सभी गिरफ्तारियां अखलाक की गवाही पर ही हुई हैं. उनहोंने कहा कि इन्वेस्टेगेशन पूरी ईमानदारी से की गई है.
सद्भावना दिवस या तमाशा इत्तफाक से हम उस दिन बिसाड़ा पहुंचे जब पुलिस और प्रशासन ने वहां सद्भावना दिवस आयोजित किया था.
गांव के बिगड़े माहौल को ठीक करने और शांति लाने के लिए सद्भावना दिवस मनाया जा रहा था. जब हम आयोजन में पहुंचे तो देखा कि 100 के लगभग ग्रामीण कबड्डी का खेल देख रहे थे. दस मिनट में रमेश भी वहां पहुंच गया.
हमें अपने घर ले जाते हुए रास्ते में उसने कहा कि यह आयोजन एक बस एक तमाशा है, और कुछ नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)