Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कपड़े गीले और गंदे होने की टेंशन अब छोड़ दीजिए, आ रही है ये तकनीक

कपड़े गीले और गंदे होने की टेंशन अब छोड़ दीजिए, आ रही है ये तकनीक

वैज्ञानिकों की इस नई तकनीक से भविष्य में बारिश के दिनों में कपड़े कभी गीले नहीं होंगे.

द क्विंट
भारत
Published:
बारिश होने पर भी कपड़े गंदे नहीं होंगे
i
बारिश होने पर भी कपड़े गंदे नहीं होंगे
(फोटो: pixabay)

advertisement

सोचिए, जिंदगी कितनी आसान बन जाएगी, अगर बारिश होने पर या धूल-मिट्टी उड़ने पर भी कपड़े गंदे न हों. वैज्ञानिकों ने ऐसी तकनीक विकसित कर ली है, जिससे बारिश के दिनों में भी कपड़े गीले नहीं होंगे. इसके इस्तेमाल से कपड़े न केवल सूखे ही रहेंगे, बल्कि मिट्टी और तेल से भी बचे रहेंगे, जिससे कपड़े धोने की मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी.

तरल रोधी सतहों पर पानी या तेल की बूंदें चिपकने की बजाय दूर उछलेंगी. इससे कपड़ों और रसोई के बर्तनों को भी गंदा होने से बचाया जा सकेगा. पानी में चलने वाले वाहनों के लिए घर्षण को रोकने के लिए इसका इस्तेमाल होता है, जिससे जहाजों की गति बढ़ाने में भी मदद मिलती है.

हॉन्‍गकॉन्‍ग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वांग लिकियू के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने माइक्रोफ्लूडिक-ड्रॉपलेट आधारित तकनीक से तरलरोधी मजबूत ढांचा और छेदों वाली सतह विकसित की.

कपड़ों, धातुओं और कांच जैसी सामग्री से लैस ये सतह जलरोधी बन सकती है.

वैज्ञानिकों की इस नई तकनीक से भविष्य में बारिश के दिनों में कपड़े कभी गीले नहीं होंगे. इन सतहों पर पानी, तेल सहित 10 तरह के तरल पदार्थों का कोई असर नहीं होता.

(इनपुट भाषा से)

ये भी पढ़ें-

नैजोफिल्टरः छोटी डिवाइस का बड़ा काम, प्रदूषण को यूं भगाएगा दूर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT