advertisement
वॉशिंगटन पोस्ट के लिए लिखने वाले एक कॉलमनिस्ट ने झूठा दावा करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की है. कॉलमनिस्ट विवेक वाधवा ने उनकी एक रिपोर्ट का गलत मतलब निकालने के लिए केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है. AAP ने 6 फरवरी को एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें पार्टी ने वॉशिंगटन पोस्ट की एक खबर का हवाला दिया था.
इस वीडियो पर गुस्सा जाहिर करते हुए वाधवा ने लिखा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विज्ञापनों में झूठ दिखाने को लेकर दुखी हूं. वॉशिंगटन पोस्ट में मेरे हेल्थक्यूब360 को लेकर आर्टिकल को गलत तरह से पेश किया गया और मोहल्ला क्लीनिक को लेकर झूठे दावे किए गए. उनके स्वास्थ्य मंत्री ने मुझसे उस वक्त साफ झूठ बोला था.'
जर्नलिस्ट विवेक वाधवा ने 2016 में वॉशिंगटन पोस्ट के लिए एक रिपोर्ट की थी, जिसमें उन्होंने AAP के मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ की थी और कहा था कि अमेरिका को अपने 'लचर हेल्थ केयर सिस्टम' को ठीक करने के लिए नई दिल्ली के इस मॉडल से सीखना चाहिए.
लेकिन अब डीएनए की एक न्यूज रिपोर्ट शेयर करते हुए वाधवा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने तब उनसे मोहल्ला क्लीनिक को लेकर झूठ बोला था. डीएनए की रिपोर्ट में AAP के मोहल्ला क्लीनिक में कथित घोटाले की बात लिखी है. 2017 की इस रिपोर्ट के मुताबिक, विजिलेंस डिपार्टमेंट को शिकायत मिली थी कि मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर्स महज चार घंटों में 533 मरीजों का इलाज कर रहे हैं. इन आरोपों पर डिपार्टमेंट ने आंतरिक जांच के आदेश भी दिए थे.
आम आदमी पार्टी या अरविंद केजरीवाल की तरफ से इसपर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)