advertisement
समाजवादी पार्टी का दंगल अपने क्लाईमेक्स तक पहुंचता नजर आ रहा है. मुलायम सिंह यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि वह खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, अखिलेश यूपी के मुख्यमंत्री हैं और शिवपाल सपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
मुलायम सिंह ने यह भी कहा कि रामगोपाल यादव 30 दिसंबर को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिए गए थे, उसके बाद वह 2 जनवरी को अधिवेशन कैसे बुला सकते हैं? उन्होंने कहा, वह अधिवेश पूरी तरह से असंवैधानिक था.
इससे पहले अमर सिंह ने कहा था कि वह हर मुश्किल परिस्थिति में मुलायम के बेटे के तौर पर अखिलेख यादव का समर्थन करेंगे लेकिन मुख्यमंत्री का नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)